नोएडा, 10 नवंबर . नोएडा के सेक्टर-105 क्षेत्र में 6 नवंबर को नाले में मिले एक महिला के सिर और कलाई कटे शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. नोएडा Police ने उसके पैर में पहने बिछुए की फोटो का एक पोस्टर जारी कर अपील की है कि अगर किसी को जानकारी मिले तो वो इस महिला के बारे में Police को खबर करे.
Police ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 नवंबर को Police को तब मिली, जब ग्राम सोरखा निवासी राफाईक देवेंद्र पुत्र संतराम ने थाना सेक्टर-39 की चौकी रोहिल व शील के पास 82 कट पर Police को सूचना दी कि नाले में किसी महिला का शव तैर रहा है.
सूचना के बाद थाना सेक्टर-39 Police तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की. पहली ही नजर में स्पष्ट हो गया कि यह आम मौत का मामला नहीं है, बल्कि हत्या की एक बेहद क्रूर वारदात है. महिला की गर्दन और दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे. Police को घटनास्थल के आसपास खोजबीन के बावजूद गायब अंग नहीं मिले.
Police के मुताबिक मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, लम्बाई करीब 5 फीट 1 इंच है. उसके पैरों में बिछुए पाए गए, जिससे अंदेशा है कि वह हिन्दू समुदाय की हो सकती है. शव पर कोई कपड़ा नहीं मिला है, जिससे Police यह भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव नग्न अवस्था में फेंका गया या फिर यह किसी अन्य तरह की आपराधिक साजिश का हिस्सा है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामले की जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है. क्षेत्र के आस-पास के cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के थानों में दर्ज लापता महिलाओं की रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है.
नोएडा Police ने पोस्टर जारी करते हुए आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस महिला की पहचान के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत थाना सेक्टर-39 Police से संपर्क करें. Police का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like

चार्जर की केबल पर लगा ये गोला क्या करता है? 99% लोग नहीं जानते इसके फायदे

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अभी भी अधूरी, जीत के बाद भी गौतम गंभीर ने क्यों कही ऐसी बात?

'इटली वाली दाल यहां नहीं गलेगी', राहुल गांधी के बयान पर तरुण चुघ का पलटवार

'यूपी पुलिस जहन्नुम में पहुंचाएगी, चाहे कश्मीर में हो या बंगाल में', Sambhal Files पर धमकियां सुन बोले अमित जानी

दूल्हे नेˈ हनीमून पर दोस्तों को भी साथ चलने को कहा, फिर दुल्हन की हरकत देख हो गई हालत खराब﹒




