श्रीनगर, 27 अक्टूबर . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर Pakistanी तस्करों की नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने जम्मू जिले के आरएस पुरा क्षेत्र से लगभग 5.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की. यह कार्रवाई Monday की सुबह की गई, जब जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, Pakistan की ओर से ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कोशिश की जा रही थी, जिसे जवानों ने विफल कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, Sunday की शाम को बीएसएफ की इंटेलिजेंस यूनिट को यह सूचना मिली थी कि सीमा पार से तस्कर भारतीय इलाके में ड्रग्स भेजने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद एक विशेष ऑपरेशन की योजना बनाई गई और आरएस पुरा सेक्टर के अंदरूनी इलाके में विशेष नाका और एम्बुश टीम तैनात की गई.
27 अक्टूबर की सुबह गांव बिदीपुर, आरएस पुरा के पास तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के सतर्क जवानों ने खेतों में रखे दो पीले रंग के पैकेट बरामद किए. जब इन पैकेट्स की जांच की गई, तो उनके अंदर 10 छोटे पैकेट मिले, जिनका कुल वजन लगभग 5.300 किलोग्राम पाया गया. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह संदिग्ध हेरोइन है, जिसे सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था.
सूत्रों के अनुसार, यह ड्रग्स सीमा पार स्थित Pakistan के तस्करों द्वारा भारतीय युवाओं को निशाना बनाने के उद्देश्य से भेजी गई थी. फिलहाल बीएसएफ ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और कोई पैकेट या सुराग तो नहीं छोड़ा गया. साथ ही, स्थानीय Police को सूचना देकर आगे की कार्रवाई के लिए बुला लिया गया है.
गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा और कठुआ सेक्टर में पिछले कुछ महीनों में ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीएसएफ लगातार इस तरह की हर कोशिश को नाकाम कर रही है और सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी बनाए हुए है.
बीएसएफ ने कहा कि सुरक्षाबल देश की सीमाओं की रक्षा और नशा तस्करी जैसे खतरों से निपटने के अपने मिशन पर पूरी दृढ़ता से कायम है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

जबलपुर : लोगों के चक्काजाम के बाद पुलिस की कार्रवाई,चाकू लिए पांच आरोपित गिरफ्तार

मप्र के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन, श्रद्धा से मनाई जायेगी गीता जयंती

सिवनीः कुरई व लखनादौन में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही

सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए, वोट दीजिए.. अपील के साथ ही तेजस्वी आज जारी करेंगे चुनावी घोषणा-पत्र

असम: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम ने की एसएसपी के साथ बैठक




