Lucknow, 3 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वे India विरोधी मानसिकता के साथ पैदा हुए हैं.
से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में India की छवि खराब करने और India विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया.
राजभर ने कहा, “हम सभी दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने पर गर्व करते हैं. लेकिन राहुल गांधी की गुमराह मानसिकता का हम क्या करें? वे जहां भी जाते हैं, चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हैं, Government की आलोचना करते हैं और सशस्त्र बलों को निशाना बनाते हैं. राहुल गांधी India विरोधी मानसिकता के साथ पैदा हुए हैं. वे कभी नेता नहीं बन सकते, क्योंकि उन्हें India भूमि से कोई लेना-देना नहीं है.”
उन्होंने दावा किया कि देश की जनता बार-बार राहुल गांधी को सजा दे रही है और बिहार की जनता भी उन्हें सबक सिखाएगी.
बरेली में हाई अलर्ट की स्थिति पर राजभर ने कहा, “पूरे प्रदेश में प्रशासन सजग है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह हमारी जिम्मेदारी है. दंगा करने वालों ने यदि कानून को अपने हाथ में लिया, तो Government सख्त कार्रवाई करेगी. सतर्कता बरतना Government का काम है.”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के दावे पर पलटवार करते हुए राजभर ने कहा, “सभी जानते हैं कि सपा की Government में दलितों पर अत्याचार हुए, जो किसी से छिपे नहीं हैं. अखिलेश एनसीआरबी के आंकड़ों की बात करते हैं, लेकिन उनकी Government में तो लोगों की First Information Report तक दर्ज नहीं होती थी. हमारी Government में पीड़ितों की शिकायत दर्ज की जाती है, जांच होती है और फिर कार्रवाई होती है.”
उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, जिसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. निवेशक आ रहे हैं और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.
राजभर ने सुझाव दिया कि अखिलेश यादव को दलितों के बीच जाकर उनकी समस्याएं समझनी चाहिए.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संभल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर दिए बयान पर कहा, “ओवैसी को संभल में जनता द्वारा अतिक्रमण हटाने की पहल से परेशानी है. शासन के साथ जनता ने मिलकर यह कदम उठाया, लेकिन उन्हें शांति से परेशानी है.”
उन्होंने ओवैसी पर शांति भंग करने वाले बयान देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश Government में कानून का राज है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
लंदन स्पिरिट से हुई जस्टिन लैंगर की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाला कोच हुआ टीम में शामिल
Bihar Police SI Recruitment 2025: Apply for 1,799 Positions
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का कार्यक्रम घोषित, 16 दिसंबर को चढ़ेगा झंडा
दांतन के खंडरुई गांव में गिरी बिजली, दो लोगों की जान बाल-बाल बची
Delhi में महिलाओं को इन जगहों पर` फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन