बरेली, 12 जुलाई . मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कावड़ यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में मुस्लिम लोग जहां-जहां से कांवड़ यात्रा निकले उस रास्ते पर पुष्प वर्षा करें. पानी पिलाकर स्वागत करें.
शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने Saturday को अपने एक बयान में कहा कि सावन का महीना और कांवड़ यात्रा भी शुरू है. हमारी यह इच्छा है कि यह अच्छे से संपन्न हो. इससे पहले मोहर्रम और बकरा ईद के त्योहार बहुत शानदार तरीके से सम्पन्न हो चुके हैं. सरकार की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए सभी लोगों ने अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया.
मौलाना ने कहा मुस्लिम त्योहारों के दौरान पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रही. हमें उम्मीद है कि अब कांवड़ के दिनों में भी व्यवस्थाएं अच्छी रहेगी. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसमें लंबा सफर और काफी समय लगता है. इसलिए कहीं रास्ते में कोई घटना न हो और कोई विवाद उत्पन्न न हो, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
मौलाना ने कहा कि 32 साल पुराना जोगी नवादा बरेली का विवाद पुलिस व प्रशासन ने सुलझा दिया. यहां के रास्ते को लेकर हमेशा दोनों समुदाय के बीच विवाद हो जाता था, मगर पुलिस अधिकारियों ने दोनों समुदाय से बातचीत करके ऐतिहासिक समझौता करा दिया. मैं इस विवाद को खत्म कराने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं.
मौलाना ने कहा मोहर्रम का जुलूस जब विवादित जगह से निकल रहा था, तो वहां रहने वाले हिंदू भाइयों ने पुष्प वर्षा की. फिर हिंदू भाइयों ने जुलूस में शामिल हर व्यक्ति को हार और फूल पहनाकर स्वागत किया था. अब मुसलमानो की बारी है. मुसलमान सिर्फ एक ही जगह पर नहीं, बल्कि जिन-जिन रास्तों से कांवड़ यात्राएं निकल रही है, उन पर फूल बरसा कर स्वागत करें और पानी पिलाएं.
–
विकेटी/एएस
The post कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करें मुस्लिम समुदाय के लोग : शहाबुद्दीन रजवी first appeared on indias news.
You may also like
सड़क हादसे में घायल हुए 12 कावड़िए तो बेचैन हो गए 'महाराज', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत घुमाया फोन, एक्टिव हुआ प्रशासन
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में आयुर्वेद और योग के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया : प्रतापराव जाधव
हल्दीराम के डायरेक्टर के साथ करोड़ों की ठगी: जानें कैसे हुआ ये धोखा!
बछड़े को कार से कुचलकर मौके से भागा ड्राइवर, गाय चाटकर उठाने की करती रही कोशिश, देखें वीडियो
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˈ