Patna, 27 अक्टूबर . बिहार के चारा घोटाले में जांचकर्ता यूएन बिस्वास के खुलासे के बाद जेडीयू ने कांग्रेस और राजद के खिलाफ जुबानी मोर्चा खोल दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यूएन बिस्वास के बयान को सही बताया है. चारा घोटाले पर उन्होंने कहा कि Chief Minister राज्य का कोष लूट रहा था और कांग्रेस Government केवल मूकदर्शक बनी हुई थी.
नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पूर्व सीबीआई अधिकारी उपेंद्र नाथ बिस्वास के आरोप बिल्कुल सत्य हैं. यह भी ध्यान देने योग्य है कि तब से कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को शिष्टाचार मानने लगी है. ये राजनीति में बेशर्म लोग हैं, इन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”
बिहार के पूर्व Chief Minister लालू यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव तो सजायाफ्ता हैं. उनके बेटे पर भी 18-20 मुकदमे चल रहे हैं. इन लोगों का मुकदमा कई राज्यों में चल रहा है. ये लोग विपक्ष के नेता बनने के लायक भी नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि राजद नेताओं को पढ़ाई-लिखाई के लिए संविधान की एक कॉपी भी देनी चाहिए. वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित हो गया. साथ ही Supreme court ने भी इस पर विचार करके मोहर लगा दी है. राज्य Government को यह अधिकार नहीं है कि उसे रोक दिया जाए, यह इन लोगों को नहीं पता है.
जेडीयू वक्ता ने कहा कि लालू परिवार को यह कबूल करना चाहिए कि जब वक्फ की संपत्ति को लूटा जा रहा था तो लालू यादव ने चुप्पी साध रखी थी. अंजुमन इस्लामिया हाल को खंडहर बना दिया गया था, उसे मौजूदा नीतीश Government ने शीश महल बना दिया है.
नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव Chief Minister बनते हैं तो वे फिर से अपने परिवार का विकास करेंगे. अगर एनडीए की Government बनी तो हम आने वाले समय में लालू यादव की संपत्ति जब्त करने की मांग करेंगे और वहां अनाथालय और गरीबों के लिए आवास बनाया जाएगा.
Prime Minister मोदी के रोड शो को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उनका रोड शो एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है. हमारा काम बोलता है. बिहार की जनता एनडीए के साथ है और बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like

Chhath Puja: बाजार को ₹500000000000 का कारोबार दे गईं छठी मइया, अकेले बिहार में बिका 15000 करोड़ का सामान

राजगढ़ः विभिन्न मुद्दों को लेकर 30 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी ब्यावरा में जनसभा

शहडाेल: कॉलेज के सामने बाइक की डिग्गी से एक लाख की चोरी, सीसीटीव्ही में कैद हुए बदमाश

नवलगढ़ नागरिक संघ के दीपावली स्नेह सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'एक शाम संगीत के नाम'

पहली बार भारत में बनेगा यात्री विमान...रूसी कंपनी साथ एचएएल करेगा SJ-100 जेट का निर्माण, ट्रंप को एक और झटका




