पनवेल, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले पर्यटकों में पांच महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं.
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के पनवेल के निवासी दिलीप देसले के परिजनों ने फ्लाइट के टिकट रेट्स पर सवाल उठाए हैं. दिलीप देसले के परिवार की एक महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम कश्मीर जाकर डेड बॉडी लेने वाले हैं. उसके लिए हमने फ्लाइट के टिकट बुक कर दी है, लेकिन वापस आने के लिए फ्लाइट के टिकट काफी महंगे दिख रहे हैं. अब हमें ये नहीं पता है कि वापस आने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है या नहीं. उन्होंने बताया कि दिलीप देसले की पत्नी ऊषा देसले से उनकी बात हुई है, लेकिन उनकी स्थिति कैसी है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए. हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मंगलवार रात करीब 8:20 बजे श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए. वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे, जहां उनका इलाज चल रहा है, और बुधवार को आतंकी हमले वाली जगह का दौरा करेंगे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
New Passport Verification System: पासपोर्ट के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाना होगा – अब बीट कांस्टेबल घर पर करेंगे वेरिफिकेशन
डिंग मैन पावर सफाई एजेंसी से सिरसा के सेक्टर वासी खफा,बार-बार अवगत करवाने के बाद भी नहीं सुधरे हालात
अनोखी शादी: हास्पिटल के बेड पर मांग में भरा सिंदूर, वजह जानकर आप भी सोचने को हो जाएंगे मजबूर ♩
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए बोले अजमेर दरगाह दीवान के बेटे सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, "ये इस्लाम नहीं सिखाता हिंसा...
झारखंड जाने वाली कई ट्रेनें रद्द – जानिए तारीख और नाम, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं!