गांधीनगर, 13 जुलाई . मानसून में भारी बारिश के चलते राज्य के कई क्षेत्रों में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. राज्य के नागरिकों को खराब सड़कों के कारण किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से Chief Minister भूपेंद्र पटेल के निर्देश के अनुसार राज्य के सड़क एवं भवन विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कर सड़कों को पूर्ववत किया जा रहा है.
इसके अंतर्गत राज्य की क्षतिग्रस्त सड़कों के माइनर पैचवर्क के 51 फीसदी और मेजर पैचवर्क के 40 फीसदी कार्य पूरे किए जा चुके हैं. इसके अलावा, सड़कों में बने छोटे गड्ढों को भरने का 62 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है.
गुजरात में राज्य, पंचायत, राष्ट्रीय राजमार्ग और पाटनगर (राजधानी) योजना सहित कुल 1.19 लाख किलोमीटर से अधिक की लंबाई की सड़कें हैं. इन सड़कों में से भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर सड़क एवं भवन विभाग द्वारा माइनर पैचवर्क करने लायक 1,893 किमी सड़कों में से 957 किमी यानी 51 फीसदी तथा मेजर पैचवर्क करने लायक 1,074 किमी सड़कों में से 425 किमी यानी 40 फीसदी का कार्य पूरा किया जा चुका है.
इसके साथ ही, बाकी बची सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
अब तक क्षतिग्रस्त सड़कों पर कुल 14,169 छोटे गड्ढों में से 8,841 यानी 62 फीसदी से अधिक गड्ढों को भरने का काम पूर्ण हो चुका है, जिनमें कंक्रीट से भरे 243 गड्ढे, पेवर ब्लॉक से भरे 138 गड्ढे, मेटल से भरे 5,480 गड्ढे और डामर से भरे 2,840 गड्ढे शामिल हैं. आगामी दिनों में भी असुविधा से बचने के लिए सड़क एवं भवन विभाग द्वारा आवश्यक सतर्कता बरतते हुए जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा है.
इसके अलावा, राज्य में भारी बारिश के चलते कुल 183 सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है. इनमें से 154 सड़कों का क्वालिटी कंट्रोल निरीक्षण किया गया है. डायवर्जन की गई सड़कों में से सड़क एवं भवन विभाग ने 12 सड़कों का स्ट्रक्चर पूरा होने पर उस पर यातायात को पुनः चालू कर दिया है, साथ ही अन्य 3 वैकल्पिक सड़कों पर भी यातायात को पुनः चालू कर दिया गया है.
इसके अलावा, सड़क एवं भवन विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार करीब 98 डायवर्जन बेहतर स्थिति में हैं तथा 41 डायवर्जन पर मरम्मत का काम चल रहा है.
–
डीएससी/एबीएम
The post गुजरात में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी, सीएम खुद ले रहे जानकारी first appeared on indias news.
You may also like
जुनून और जिम्मेदारी... कैसे एक सिंगल मदर ने पेश की आत्मनिर्भरता की मिसाल, ब्यूटी इंडस्ट्री में साहसिक छलांग लगाकर रचा इतिहास
तूफानी बारिश ने बाड़मेर में बरपाया कहर! 200 पोल गिरे, बिजली आपूर्ति ठप, रातभर बिजली संकट से जूझा शहर
उर्वशी रौतेला एक-दो नहीं, बल्कि 4-4 लबूबू डॉल लटकाकर पहुंची लंदन, विंलडन मैच से फोटो वायरल तो अब उड़ रही खिल्ली
दिल्ली-दून हाईवे पर ट्रक की टक्कर से 5 कांवड़िये घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
Sawan Somwar : बेलपत्र से लेकर भांग तक वीडियो में जाने क्या-क्या चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं, और बरसेगी शिव कृपा