तिरुवनंतपुरम, 10 नवंबर . कई लोगों के लिए एक्टिंग मनोरंजन का जरिया होती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह जीवन का अहम हिस्सा होता है. जिबिन गोपीनाथ, एक 42 साल के केरल Police अधिकारी और अब Actor, ऐसे ही लोगों में से एक हैं. उनका एक्टिंग का सफर शानदार रहा है. उन्होंने केवल आठ साल की उम्र में अपने अभिनय की शुरुआत की थी और आज वह मलयालम सिनेमा के उभरते सितारों में गिने जाते हैं.
इन दिनों जिबिन गोपीनाथ अपनी फिल्म ‘डाइस इरा’ को लेकर चर्चाओं में है. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिल रही है. उन्होंने इस मलयालम हॉरर थ्रिलर में प्रणव मोहनलाल के साथ काम किया है.
से बात करते हुए जिबिन ने इस फिल्म को अपने करियर का शानदार मोड़ करार दिया. उन्होंने बताया कि यह सफलता उन्हें सालों की मेहनत और धैर्य के बाद हासिल हुई है.
उन्होंने कहा, ”लगता है कि मेरी सालों की मेहनत और धैर्य अब रंग लाया है. दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे मेरा कोई सपना सच हो रहा है. मुझे बड़ी संख्या में मैसेज और कॉल आ रहे हैं. सभी फिल्म की और मेरे किरदार की तारीफ कर रहे हैं.”
जिबिन अब अपने करियर में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से की थी. 2001 में मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थांडवम’ में एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने छोटे से रोल में काम किया. इसके बाद उन्होंने लगभग दस साल तक करीब 50 फिल्मों में छोटे या बिना क्रेडिट वाले रोल किए. उनके लिए यह समय धैर्य और संघर्ष से भरा था, लेकिन उन्होंने कभी अपने सपनों को छोड़ने की नहीं सोची.
उनका पहला बड़ा अवसर 2016 में आया, जब उन्हें फिल्म ‘वाई’ में एक अहम रोल मिला. इस अनुभव ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह सिनेमा में वास्तव में अपनी जगह बना सकते हैं. इसके बाद उन्होंने अपने करियर को संतुलित करते हुए 2007 में केरल Police में कॉन्स्टेबल के रूप में जॉइन किया. Police की नौकरी और एक्टिंग दोनों को साथ लेकर चलना आसान नहीं था, लेकिन जिबिन ने इसे बेहतरीन तरीके से निभाया.
Police में रहते हुए भी उनका अभिनय कौशल और ज्यादा निखरा. वरिष्ठ अधिकारी उन्हें जागरूकता वीडियो और पब्लिक कैम्पेन में अभिनय दिखाने के लिए प्रेरित करते रहे. जिबिन मानते हैं कि इन वीडियो ने उनके अभिनय को और निखारा. इसी तरह, 2023 में उन्हें दुलकर सलमान के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला. इस विज्ञापन ने उन्हें मजबूत पहचान दी और कई रोल के दरवाजे खोले.
उसी साल उन्होंने बड़ा कदम उठाया. उन्होंने पांच साल की छुट्टी लेकर फुल टाइम एक्टिंग करने का निर्णय लिया. यह कदम उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि Police की नौकरी में स्थिरता और सम्मान था. लेकिन, जिबिन को पता था कि अगर वह अब फैसला नहीं करेंगे, तो उनके सपनों को पूरी तरह सच करने का मौका छूट जाएगा. उन्होंने इस निर्णय को साहसिक कदम बताया और अब इसके परिणाम उन्हें सफलता के जरिए मिल रहे हैं.
–
पीके/एबीएम
You may also like

ध्वजारोहण कार्यक्रम में अयाेध्या में तीन घंटे रहेंगे पीएम माेदी : नृपेंद्र मिश्रा

यूपी में ठंड को लेकर आया अब ये अलर्ट, हो जायें तैयार-अब इस तारीख से…..!

शादी कर लो ना प्लीज' सोनिया की बात सुनते ही मुस्कुराया मोहन, ले गया केले के खेत में, फिर…!

96 में 91 सीटों पर BJP की बड़ी जीत, बिहार चुनाव के बीच भाजपा को कहां से मिली गुड न्यूज!

हिमाचल प्रदेश: भाजपा विधायक हंसराज के घर पहुंची पुलिस, फोन भी बंद; पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है केस!




