ग्वालियर, 3 अक्टूबर . Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की.
बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे. हालांकि, ग्वालियर सांसद India सिंह कुशवाहा इस समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए.
जब इस बारे में सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इस विषय पर India सिंह कुशवाहा से पूछें कि वे क्यों नहीं आए.”
बैठक में ग्वालियर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, सीवेज, ड्रेनेज, पानी की उपलब्धता और एलिवेटेड रोड जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई.
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष रूप से जिले की 369 सड़कों के विश्लेषण पर जोर दिया, जिन्हें हरा (अच्छी स्थिति), पीला (मरम्मत की आवश्यकता) और लाल (खराब स्थिति) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 369 सड़कों में से 63 पीली और 171 लाल श्रेणी में हैं, जिससे 234 सड़कों पर काम करने की आवश्यकता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इनमें से 37 सड़कें गारंटी अवधि के अंतर्गत हैं, जिनकी मरम्मत बिल्डर को करनी होगी. 89 सड़कों के लिए धन आवंटित हो चुका है, जिससे कुल 126 सड़कों का काम शुरू हो गया है. शेष 108 सड़कें विभिन्न समस्याओं का सामना कर रही हैं. इसके अलावा, 37 अन्य सड़कों को तीन भागों में बांटा गया है, जिनमें से 31 सड़कें नगर निगम के अंतर्गत आती हैं. इनमें से 10 सड़कें पूरी हो चुकी हैं, जबकि 21 सड़कों का काम 10 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला प्रशासन को सड़कों के विश्लेषण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अगली बैठक में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए स्पष्ट निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि हमने अपने पांच मुद्दों पर लगभग 3 से 3.5 घंटे तक विस्तृत चर्चा की. हमारे महापौर, हमारे सभी विधायक और सभी मंत्रियों सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे. यह विभिन्न मुद्दों पर बहुत ही सार्थक चर्चा थी. हम ग्वालियर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया. जब पत्रकारों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से संबंधित सवाल उठाया तो सिंधिया ने सवाल को टाल दिया.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल
नायब सैनी सरकार की सालगिरह पर हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटी भाजपा
बिहार : स्वयं सहायता भत्ता योजना को छात्रों ने सराहा, बोले- आगे की पढ़ाई होगी आसान
गधे से सीख लो ये 3 बातें,` हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी