New Delhi, 27 सितंबर . India ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया. इसी के साथ टीम इंडिया किसी एक टीम के विरुद्ध सर्वाधिक टी20 मुकाबले जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई.
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक कुल 33 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 23 मुकाबले अपने नाम किए. इसमें दो बार सुपर ओवरों में मिली जीत भी शामिल है. इस मामले में India ने न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है, जिसने Pakistan को 49 मुकाबलों में 23 मैच हराए हैं.
रोचक बात यह है कि India और श्रीलंका के बीच पिछले 2 टी20 मैच टाई रहे हैं, जिन्हें India ने सुपर ओवर में जीता.
किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत के मामले में Pakistan शीर्ष पर है, जिसने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 49 टी20 मुकाबलों में 24 जीत दर्ज की है. वहीं, इंग्लैंड की टीम Pakistan के विरुद्ध 31 टी20 मुकाबलों में 21 मैच जीत चुकी है.
Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए.
भारतीय टीम 15 के स्कोर पर शुभमन गिल (4) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा के साथ 59 रन की साझेदारी की, जिसने India को संभाला.
सूर्या 13 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम 92 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ 66 रन जुटाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया.
तिलक वर्मा 34 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि सैमसन ने 39 रन की पारी खेली.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी 20 ओवरों के खेल तक 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. पथुम निसांका ने 107 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि कुसल परेरा ने 58 रन टीम के खाते में जोड़े. इसके बाद खेल सुपर ओवर तक पहुंचा, जिसमें India ने आसान जीत दर्ज कर ली.
–
आरएसजी
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन