Mumbai , 13 सितंबर (आईएएनस). भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर सपना गिल मामले में जवाब देने में देरी की वजह से कोर्ट ने 100 रुपए का जुर्माना लगाया था. सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि पृथ्वी शॉ ने कोर्ट के आदेश के बाद जुर्माना भर दिया है.
Mumbai की डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने social media इन्फ्लुएंसर सपना गिल के खिलाफ कथित मारपीट के मामले में जवाब देने में देरी के चलते भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया था. गिल के वकील अली काशिफ खान ने को बताया कि क्रिकेटर ने जुर्माना भरा है.
उन्होंने कहा, डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने शॉ सपना गिल मामले में जवाब देने के लिए आखिरी मौका दिया था. आखिरी मौके पर भी जब शॉ की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तब कोर्ट ने उन पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया था.
अली काशिफ खान ने कहा, कोर्ट ने शॉ को सपना गिल मामले में जवाब देने के लिए अगली तारीख 16 दिसंबर तय की है. अगर शॉ उस दिन भी जवाब नहीं देते हैं, तो कोर्ट उन पर दुगना या उससे भी ज्यादा जुर्माना लगा सकती है. अगर 16 दिसंबर को पृथ्वी शॉ का जवाब आता है, तो हम उसी दिन उनके खिलाफ First Information Report की मांग करेंगे. उनके पास तीन महीने का समय है.
उन्होंने कहा कि शॉ कभी भी कोर्ट नहीं आए हैं. बार-बार अदालत की तरफ से बुलावा जाने के बाद भी जब वे पेश नहीं हुए तो उन पर जुर्माना लगाया. उनके वकील ने जुर्माना भरा.
अली काशिफ खान ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की को लोग धक्का मार रहे हैं. लड़की सोफे पर गिर रही है. इससे स्पष्ट होता है कि छेड़खानी हुई है. मेडिकल चेकअप में भी चोट की पुष्टि हुई थी. वीडियो से छेड़खानी स्पष्ट हो रही है और इसी वजह से हम पिछले दो साल से पृथ्वी शॉ और वहां मौजूद लोगों के खिलाफ First Information Report की मांग कर रहे हैं.
पृथ्वी शॉ और सपना गिल विवाद फरवरी 2023 में Mumbai के अंधेरी इलाके के एक पब में हुआ था.
–
पीएके/
You may also like
पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 35,440 करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, जानें डिटेल्स
Sai Sudharsan ने करिश्मे को दिया अंजाम, शॉर्ट लेग पर पकड़ा John Campbell का बेहद ही हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
एशेज से पहले मार्नस लाबुशेन ने काटा बवाल, 4 पारियों में ठोके 3 शतक
Travel Tips: भाईदूज पर अपनी बहन को Trishla Farmhouse पर दें यादगार पार्टी, दिल हो जाएगा खुश
काबुल पर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद टीटीपी का खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला