बुलावायो, 1 जुलाई . विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की विजेता रही साउथ अफ्रीका ने 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत जीत के साथ की है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
दक्षिण अफ्रीका की इस बड़ी जीत में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की अहम भूमिका रही. पहली पारी में बल्लेबाजी और दूसरी पारी में गेंदबाजी से उन्होंने अपनी टीम की जीत में यादगार भूमिका निभाई.
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. बॉश ने नाबाद 100 रन बनाकर टीम के स्कोर को 418 रन तक पहुंचाया. उन्होंने दूसरी पारी में 36 रन बनाए.
इसके अलावा जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में बॉश ने 5 विकेट लिए.
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. डेब्यू टेस्ट खेल रहे लुहान ड्रे प्रीटोरियस के 153 और कॉर्बिन बॉश के नाबाद 100 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 418 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी में 251 पर सिमट गई थी और दक्षिण अफ्रीका से 167 रन से पिछड़ी थी.
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 369 रन बनाए थे. वियान मुल्डर ने 147 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा केशव महाराज ने 51 और कॉर्बिन बॉश ने 36 रन बनाए थे. पहली पारी में मिले 167 रन की बढ़त के आधार पर दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रन का लक्ष्य दिया था. जिम्बाब्वे 208 रन पर सिमट गई और 328 रन के बड़े अंतर से हार गई.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश 5 और कप्तान केशव महाराज ने 3 विकेट लिए. डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले लुहान ड्रे प्रीटोरीयस को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा और आखिरी टेस्ट 6 जुलाई से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में ही खेला जाएगा.
–
पीएके/एबीएम
The post पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत first appeared on indias news.
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए