New Delhi, 16 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सलवाद के रास्ते पर चल रहे लोगों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है. उन्होंने Thursday को कहा कि पिछले दो दिनों में कुल 258 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है. गृह मंत्री ने बताया कि Thursday को छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने हथियार डाले.
नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में मिली सफलता का जिक्र करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “छत्तीसगढ़ में Thursday को 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि Wednesday को 27 नक्सलियों ने हथियार डाले. वहीं Maharashtra में भी Wednesday को 61 Naxalite हथियार त्याग कर मुख्यधारा में लौटे. पिछले दो दिनों में कुल 258 वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है.”
गृह मंत्री ने कहा, “हिंसा छोड़कर India के संविधान में अपना विश्वास पुनर्स्थापित करने के इन सभी के निर्णय की सराहना करता हूं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Government की निरंतर कोशिशों का ही यह परिणाम है कि नक्सलवाद आखिरी सांसें ले रहा है.”
नक्सलियों के विरुद्ध Government की नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं उनका स्वागत है, लेकिन जो लोग हथियार उठाए रहेंगे, उन्हें हमारी सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.”
इसी बीच, उन्होंने फिर से नक्सलवाद के रास्ते पर चल रहे लोगों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की. अमित शाह ने कहा, “सभी नक्सलियों से मेरी अपील है कि वे अपने हथियार त्याग दें और मुख्यधारा में लौट आएं.”
उन्होंने यह भी बताया कि एक समय आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज Naxalite हिंसा से पूरी तरह मुक्त घोषित कर दिया गया है. अब छिटपुट Naxalite केवल साउथ बस्तर में बचे हुए हैं, जिन्हें हमारी सुरक्षा बल शीघ्र ही समाप्त कर देंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, “जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा Government बनने के बाद से 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 1785 को गिरफ्तार किया गया है और 477 को न्यूट्रीलाइज किया गया है.” उन्होंने कहा कि Government 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतिबिम्ब है.
–
डीसीएच/
You may also like
सलमान और कटरीना की फिल्म 'भारत': पहले दिन 42 करोड़ की कमाई, फिर भी सुपरहिट नहीं
अमित शाह का बड़ा दावा: बिहार चुनाव में एनडीए के सर्वश्रेष्ठ परिणाम होंगे
दीपावली : 'थामा' से 'ग्रेटर कलेश' तक, फेस्टिव सीजन में ओटीटी और थिएटर में शानदार मनोरंजन
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा` पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
बड़ी खबर! IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच के रूप में जस्टिन लैंगर बरकरार