नोएडा, 16 जुलाई . हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों पर नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है. प्राधिकरण की वर्क सर्किल-6 और सिंचाई विभाग की टीम ने हिंडन पुश्ता मार्ग पर स्थित खसरा नंबर 941, 931, 940, 935, 934 और 933 में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
यह निर्माण हिंडन नदी के पुश्ता से करीब 15 मीटर अंदर किया गया था, जो नियमों के विरुद्ध है. कार्रवाई के दौरान करीब 2,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले पक्के और कच्चे निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया.
फार्म हाउस के रूप में बनाए गए कच्चे निर्माणों के साथ-साथ फर्श को भी तोड़ा गया. प्राधिकरण ने साफ चेतावनी दी है कि डूब क्षेत्र में दोबारा किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर दोनों विभागों के लगभग 50 कर्मी तैनात रहे, जबकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. अवैध निर्माण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखा.
प्राधिकरण ने बताया कि डूब क्षेत्र नोएडा प्राधिकरण की निगरानी में आता है और यहां किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं है. अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिसे लेकर अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्राधिकरण ने सलारपुर खादर क्षेत्र में 24 खसरा नंबरों पर बने लगभग 50 से अधिक अवैध इमारतों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए थे. निर्माणकर्ताओं को एक सप्ताह का समय देकर जवाब मांगा गया है, अन्यथा निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
–
पीकेटी/एबीएम
The post नोएडा के डूब क्षेत्र में प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन, 2,000 वर्गमीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त first appeared on indias news.
You may also like
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर