Next Story
Newszop

महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के विचार एक-दूसरे से अलग : शंभूराज देसाई

Send Push

मुंबई, 1 जुलाई . महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा कुछ न कुछ नए बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. कौन पार्टी कब किसके साथ गठबंधन कर लेगी, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं रहता है. इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री और शिवसेना के नेता शंभूराज देसाई ने एमवीए में अंदरूनी कलह पर बड़ा बयान दिया है.

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए महाविकास अघाड़ी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के विचार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. वे सिर्फ सत्ता के लिए एक साथ आए हैं. अब उनमें मतभेद उभरने लगे हैं, इसलिए हर किसी को अकेले लड़ने की तैयारी रखनी चाहिए.”

आपको बता दें कि एक तरफ महाविकास अघाड़ी की घटक पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे के बीच गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने पर विचार कर रही है. ऐसे में इस साल होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी टूट सकती है.

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने मीरा रोड में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट पर कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो जानकारी लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन किसी को मारने-पीटने की जरूरत नहीं है. मेरा मानना है कि महाराष्ट्र में रहने वाले हर व्यक्ति को मराठी भाषा आनी चाहिए और यहां की स्थानीय मराठी भावना को समझना चाहिए.

बताते चलें कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने मुंबई में एक फास्ट फूड कर्मचारी को सिर्फ इसलिए जमकर पीटा, क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पा रहा था.

दीपक/डीएससी

The post महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के विचार एक-दूसरे से अलग : शंभूराज देसाई first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now