अयोध्या, 27 अगस्त . श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में विराजमान प्रथम पूज्य भगवान गणेश का गणेश चतुर्थी के अवसर पर Wednesday को विशेष पूजन-अर्चन किया गया. यह नवनिर्मित गणेश मंदिर में पहली बार संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी उत्सव था.
इसी पावन अवसर पर लगभग चार किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया. पूजन-अनुष्ठान के बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर इस ऐतिहासिक पल को साक्षी किया.
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा दीवार का निर्माण मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा. गणेश पूजन और सुरक्षा दीवार निर्माण का शुभारंभ एक साथ होना मंदिर परिसर के लिए मंगलमय प्रतीक माना जा रहा है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि परिसर की चारों ओर की बाउंड्री लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी है. सुरक्षा के सारे मानकों का ध्यान रखकर बाउंड्री वाल बनाई जा रही है. इसे बनाने का काम Government of India की संस्था इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया है. आज इस कार्य के लिए उत्तरी द्वार के स्थान पर भूमि पूजन करके मार्ग प्रशस्त किया गया है.
ज्ञात हो कि देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. लोग अपने घरों और पार्कों में गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर रहे हैं. जगह-जगह भजन-कीर्तन और शंख-घंटियों की ध्वनि से माहौल भक्तिमय हो गया है.
देश के कई राज्यों में बड़े स्तर पर सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. राजधानी Lucknow में भी विभिन्न पूजा समितियों ने सुंदर झांकियां और प्रतिमाएं सजाई हैं.
पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कई मंदिरों और पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है.
–
विकेटी/एसके
You may also like
आज का राशिफल 28 अगस्त 2025: वृषभ, सिंह और मकर राशि के जातकों को आज मिलेगा परिवर्तन योग का लाभ, लाइफ में आएगा गोल्डन टर्न
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुर टच करने की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…`
पाकिस्तान में शिव मंदिर की रक्षा ने मुस्लिमों को किया प्रभावित
करीना कपूर खान नहीं मानती हिंदू धर्म को शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर बच्चों को भी`
इस मुस्लिम देश की लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए लगी हैं कतार में वजह पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं बल्कि ये है…`