New Delhi, 15 अगस्त . दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे में Friday को बड़ी दुर्घटना हो गई. हुमायूं मकबरे के पीछे दरगाह शरीफ पट्टे शाह के एक कमरे की छत और दीवार का हिस्सा अचानक से गिर गया, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है.
स्थानीय दिल्ली पुलिस को शाम 3.55 बजे घटना की जानकारी मिली. थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्यों में जुट गए. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और बाद में एनडीआरएफ बचाव कार्य में शामिल हो गया.
अभी तक कुल 10-12 लोगों को मलबे से निकाला गया है. उन्हें एंबुलेंस के जरिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया. अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है. 16वीं सदी के मध्य में बना यह मकबरा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हुमायूं के मकबरे के पीछे दोपहर करीब 3 बजे यह हादसा हुआ. दीवार गिरने की आवाज आते ही हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रशासन को फोन किया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद की और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में निजामुद्दीन दरगाह का एक हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है. हमारी पार्षद सारिका चौधरी मौके पर हैं और हर संभव मदद की कोशिश कर रही हैं.
–
डीकेपी/एएस
You may also like
निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दर्दनाक हादसा...
India Economic Strategy: चीन के खिलाफ या अमेरिका के साथ...भारत के लिए कौन सी आर्थिक रणनीति होगी बेहतर? अमेरिकी प्रोफेसर का जवाब
मप्रः छतरपुर में एटीएम में कैश लोड करने जा रही टीम से कट्टे की नोक पर 61 लाख की लूट
Bharat Rojgaar Yojana: हर महीने 15,000 रुपये का तोहफा! लाल किले से PM मोदी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात
नई दिल्ली : जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता