Next Story
Newszop

पटना में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

Send Push

पटना, 13 जुलाई . बिहार में विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है. पुलिस भी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन आपराधिक घटनाओं को नहीं रोक पा रही है.

इस बीच, पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, वकील जितेंद्र कुमार Sunday को घर से निकले थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जितेन्द्र कुमार सिविल कोर्ट में वकालत करते थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस द्वारा एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया गया है.

इधर, पटना पूर्वी के नगर पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिया.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुल्तानगंज इलाके में घटना हुई है. जितेंद्र नाम के व्यक्ति को गोली मारी गई है. तत्काल उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. परिवार के लोगों ने बताया कि रोज की तरह वे आज भी घर से चाय पीने निकले थे. इसी दौरान उन्हें किसी ने गोली मार दी. अपराधियों की संख्या कितनी थी, इसका पता नहीं चल सका है.

उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं.

एमएनपी/डीएससी

The post पटना में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now