Mumbai , 21 जुलाई . 2006 के Mumbai ट्रेन धमाकों के पीड़ित लालजी रमाकांत पांडेय ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि निचली अदालत का फैसला “न्यायसंगत” था और हाईकोर्ट के इस निर्णय ने उन्हें और अन्य पीड़ितों को गहरी निराशा दी है. उन्होंने इस मामले को Supreme court में ले जाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
लालजी रमाकांत पांडेय उस ट्रेन में सवार थे, जब सात ट्रेनों के प्रथम श्रेणी डिब्बों में एक के बाद एक सात बम विस्फोट हुए. इस हमले ने Mumbai की पश्चिमी रेलवे लाइन को हिलाकर रख दिया था. उस दौरान पांडेय को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उन्हें दो महीने तक सायन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. इसके बाद सात साल तक उनका इलाज चला. इस हादसे ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया.
उन्होंने बताया, “आज भी मुझे सुनाई नहीं देता. मेरी स्मृति हानि हो गई है. मैंने और मेरे जैसे कई लोगों ने उस भयानक पीड़ा को सात साल तक झेला है.”
पांडेय ने उस भयावह दिन को याद करते हुए कहा, “वह कोई मामूली घटना नहीं थी. पूरा स्टेशन खून से लथपथ था. लाशें बिछी हुई थीं. पैरों तक खून था. सात-आठ ट्रेनों में एक साथ धमाके हुए. यह बहुत भयंकर हादसा था. इस हमले में कहीं न कहीं मिलीभगत थी और हाईकोर्ट का फैसला हमारे लिए स्तब्ध करने वाला है.”
उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, “निचली अदालत ने जो सजा दी थी, वह साक्ष्यों के आधार पर थी. बिना साक्ष्य के सजा नहीं दी जाती. फिर हाईकोर्ट ने कैसे इसे रद्द कर दिया? यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जज महोदय ने किस तरह से निर्णय दिया, कौन से साक्ष्य पर दिया और कौन सा साक्ष्य उनको नहीं मिला, कैसे उनको माफीनामा दे दिया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं तो चाहता हूं कि Supreme court में यह मामला जाए. सख्त सजा मिले और सही न्याय मिले.”
लालजी रमाकांत पांडेय ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा, “जो लोग मर गए, उनके परिवार उजड़ गए, उनके बच्चे अनाथ हो गए, उनका क्या होगा? मैं तन, मन, धन से इस लड़ाई को आगे बढ़ाऊंगा. यह फैसला न्यायपालिका के इतिहास में काला धब्बा है.”
–
एकेएस/एबीएम
The post मुंबई ट्रेन धमाका : लालजी रमाकांत पांडेय ने हाईकोर्ट के फैसले पर जताया आक्रोश, सुप्रीम कोर्ट में अपील की मांग appeared first on indias news.
You may also like
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार, मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म, डॉक्टर भी देख रह गए दंग`
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे`
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो`
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद`
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की`