New Delhi, 21 सितंबर . दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला के कलाकारों में पूनम पांडे को शामिल करने का विरोध हो रहा है. हालांकि, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि पूनम पांडे को बाहर नहीं किया जाएगा.
लव कुश रामलीला 22 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी. कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने को बताया कि इस रामलीला में राम, लक्ष्मण, रावण और हनुमान जैसे प्रमुख किरदार Bollywood की जानी-मानी हस्तियां निभाएंगी. इस बार रावण का किरदार Bollywood Actor आर्य बब्बर और मंदोदरी का किरदार पूनम पांडे निभाएंगी.
पूनम पांडे के चयन को लेकर अर्जुन कुमार ने कहा, “स्वाभाविक है कि सभी लोग एक जैसी सोच नहीं रख सकते. कुछ लोग पूनम पांडे के चयन का विरोध कर रहे हैं, जबकि कुछ समर्थन में हैं. हर किसी की अपनी सोच हो सकती है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा मानना है कि भले ही किसी ने अतीत में बोल्ड दृश्य दिए हों, लेकिन जब वे प्रभु राम के इस मर्यादित मंच पर मंदोदरी जैसे पवित्र किरदार में आएंगी, जो रावण को अच्छाई का रास्ता दिखाने की कोशिश करती हैं, तो निश्चित रूप से इससे उनके मन और विचारों में सकारात्मक बदलाव आएगा. मंदोदरी का किरदार बुराई को दूर कर अच्छाई का मार्ग दिखाता है. हमारा मानना है कि पूनम पांडे का यह किरदार उनके जीवन को धार्मिक और मर्यादित दिशा में ले जाएगा.”
अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि हाल ही में पूनम पांडे कई मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर चुकी हैं, जो उनके बदलते स्वभाव को दर्शाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “पहले भी फिल्मी दुनिया की हस्तियां जैसे राखी सावंत आश्रम में गईं और भगवान राम व कृष्ण के भजन गाए.”
इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन को बदलकर अच्छाई और मर्यादा की ओर बढ़ सकता है, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है? पूनम पांडे के इस किरदार से न सिर्फ उनका, बल्कि उनके फैंस और अन्य महिलाओं के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आ सकता है.”
–
डीसीएच/
You may also like
तुषार कपूर की झांसी यात्रा: क्या है उनकी नई फिल्म का राज़?
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…
राजस्थान : जोधपुर पहुंचे अमित शाह, 'श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय' का किया शिलान्यास
पशुओं के प्रति क्रूरता का मुकाबला करना बेहद जरूरी : पूनम महाजन
कांग्रेस के दिग्गज विधायक की होगी बीजेपी में एंट्री? चुपके से की सीएम से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल!