Patna, 2 नवंबर . बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में Patna एसएसपी की टीम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची, जहां से बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया. इससे पहले सूचना आई थी कि अनंत सिंह Police के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं. इसी क्रम में Patna एसएसपी के नेतृत्व में Police टीम एक्टिव हुई और अनंत सिंह को कस्टडी में ले लिया.
बता दें कि मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार Police अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने औपचारिक रूप से मामले का प्रभार संभाल लिया है.
जांच की निगरानी सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत कर रहे हैं, जिन्होंने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और सभी पहलुओं की जांच की. Police की कई टीमें Saturday को बसावन चक पहुंची थीं, जहां यह घटना घटी थी.
सीआईडी अधिकारियों ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर पूरे इलाके की जांच की. सूत्रों ने बताया कि कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जांचकर्ताओं ने घटना में शामिल क्षतिग्रस्त वाहनों का भी निरीक्षण किया. इन वाहनों से फोरेंसिक नमूने एकत्र किए गए हैं.
मोकामा ताल में अपराध स्थल के निरीक्षण के दौरान, जांचकर्ताओं ने रेलवे पटरियों पर आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले पत्थर बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि मोकामा ताल में ऐसे पत्थर प्राकृतिक रूप से नहीं पाए जाते हैं, जिससे संभावित साजिश का सवाल उठता है. नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं.
शुरुआती दावों के मुताबिक, दुलारचंद यादव की हत्या गोली लगने से होने की बात कही गई थी. उनके पैर में भी गोली लगी है, लेकिन यह उनकी मौत का कारण नहीं था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि घातक चोट उनकी छाती पर किसी वाहन के चढ़ने से लगी थी, जिससे कई फ्रैक्चर हुए और फेफड़े फट गए. बाढ़ में एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों के पैनल ने लगभग दो घंटे तक पोस्टमार्टम किया था.
–
डीकेपी/
You may also like

रीता भादुड़ी बर्थडे: किडनी की समस्या के बावजूद सेट पर हमेशा सक्रिय रहीं एक्ट्रेस, काम के प्रति जुनून और समर्पण बना लोगों के लिए प्रेरणा

पीएम मोदी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

अब समय आ चुका है कि देश की बेटियां सपना देखें: रागिनी नायक

55 साल के जीजा पर आया18 साल की साली का दिल, दीदी हुई बीमार तो दोनों ने रचा ली शादी, अब…….

चीन ने 2026 के अंत तक फ्रांस आदि देशों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा बढ़ाई




