नई दिल्ली, 23 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में नौसेना के युवा अधिकारी विनय नरवाल की दुखद मृत्यु हुई है. नौसेना के समस्त अधिकारियों ने विनय नरवाल की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. विनय नरवाल इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे. उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है.
बुधवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर उनका पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचेगा. इस विमान में उनकी पत्नी और परिजन भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि इसी महीने नौसेना के इस युवा अधिकारी की शादी हुई थी. भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने विनय नरवाल की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. नौसेना के मुताबिक नेवी चीफ समेत भारतीय नौसेना के सभी अधिकारी एवं जवान नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मौत से स्तब्ध और दुखी हैं.
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या पर नौसेना ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नौसेना इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है. भारतीय नौसेना हिंसा के इस जघन्य कृत्य में अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के साथ भी पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है. नौसेना का कहना है कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
विनय नरवाल भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे. मूल रूप से वह हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव के निवासी थे. उनकी मृत्यु के बाद उनके पैतृक गांव में मातम का माहौल है. वह हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. विनय दो साल पहले इंडियन नेवी में नियुक्त हुए थे. 16 अप्रैल को उनकी शादी का रिसेप्शन था जिसके बाद वह 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए कश्मीर गए थे.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है. इस बीच हताहत हुए व्यक्तियों व उनके परिजनों की सहायता के लिए श्रीनगर में एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. आतंकवादी हमले के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से भी बात की है. इस बातचीत में रक्षा मंत्री ने पहलगाम की स्थिति और उसके बाद के हालातों की जानकारी ली. वहीं सेना व सुरक्षाबलों ने पहलगाम में संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी शुरू कर दी है. सेना व अन्य सुरक्षा बलों द्वारा हेलीकॉप्टर के जरिए भी संदिग्ध इलाके की निगरानी की जा रही है.
–
जीसीबी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
SM Trends: 23 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
डायबिटीज पर लगेगा ब्रेक! चिरायता के चमत्कारी फायदे और सेवन का सही तरीका
पुष्कर टूर प्लान: ब्रह्मा मंदिर से ऊंट मेले तक, जानिए क्या है खास और कहां ठहरें
EV Charging Station Business: Earn ₹2,000 Daily with This Fast-Growing Opportunity in India
Indian Railway: वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं आसानी से निचली बर्थ सुरक्षित कर सकती हैं