New Delhi, 13 अगस्त . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने झारखंड के दो अलग-अलग मामलों में स्वत: संज्ञान लिया है. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पहली घटना झारखंड के मेदिनीनगर की है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मेदिनीनगर, झारखंड से आई एक चिंताजनक मीडिया रिपोर्ट में मेले से लौट रही लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार स्टेशन रोड ओवरब्रिज के पास कुछ आरोपियों ने पीड़िता का अपहरण कर निर्जन स्थान पर यह जघन्य अपराध किया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, त्वरित एवं निष्पक्ष जांच, तथा पीड़िता को निःशुल्क चिकित्सीय व मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
दूसरी घटना झारखंड के साहिबगंज की है. इसे लेकर एनसीडब्ल्यू ने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि साहिबगंज, झारखंड से आई मीडिया रिपोर्ट में सखी वन स्टॉप सेंटर में रह रही नाबालिग लड़की द्वारा जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.
इस मामले में विजया रहाटकर ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराने तथा आरोप सही पाए जाने पर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
दोनों मामलों में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
Government scheme: महिलाओं को बिना ब्याज पर पांच लाख रुपए तक को लोन दे रही है सरकार, जान लें आप
जबलपुर : मेडिकल कॉलेज में देहदानी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
घर के आंगन में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान में हंगामा, भाजपा-कांग्रेस में तनातनी
2047 तक उत्तर प्रदेश काे विकसित बनाएंगे : भूपेंद्र चौधरी