फरीदाबाद, 27 अप्रैल . हरियाणा के फरीदाबाद में 33 वर्षीय अमित भडाना अपनी 50 लाख रुपये की ऑडी कार से दूध की सप्लाई कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. मोहताबाद गांव के रहने वाले अमित रोजाना 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों में पहुंचाते हैं. इसके लिए वे करीब 60 किलोमीटर गाड़ी चलाते हैं और 400 रुपये का पेट्रोल खर्च करते हैं. अमित अपनी कमाई का खुलासा नहीं करते, लेकिन कहते हैं कि महंगी गाड़ियां चलाना उनका जुनून है. इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने बैंक की नौकरी तक छोड़ दी और पिता के दूध के कारोबार में कदम रखा.
डेयरी कारोबारी अमित ने हाल ही में ऑडी ए 3 कैब्रियोलेट खरीदी है. इससे पहले वे 8 लाख रुपये की हार्ले डेविडसन बाइक से दूध की सप्लाई करते थे. अमित बताते हैं, ” गर्मी बढ़ गई है. बाइक से दूध ले जाना मुश्किल था, इसलिए मैंने यह कार खरीदी.”
उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की और सात साल तक एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर काम किया. कोरोना काल में उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया और अपने भाई के साथ दूध की सप्लाई में मदद शुरू की.
परिवार के इस कारोबार में हाथ बंटा कर अमित खुश हैं, आगे कहते हैं, “मुझे इस काम में मजा आने लगा. 2021 में मैंने नौकरी छोड़कर भाई के साथ दूध का कारोबार पूरी तरह संभाल लिया.” अब वे अकेले 120 लीटर दूध की सप्लाई करते हैं. उनके गोशाला में 32 गायें और 6 भैंसें हैं.
पूरा भडाना परिवार दूध के कारोबार को बढ़ा रहा है. अमित के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और गांव में खेतीबाड़ी संभालते हैं. उनकी मां विजनवती गृहिणी हैं. दो भाई हैं- ललित दूध की सप्लाई करता है, जबकि राज सिंह इवेंट मैनेजर है.
अमित की दो बेटियां हैं. पिता ने अपने बेटे के शौक के बारे में बताया. कहा, “अमित बचपन से गाड़ियों और बाइक का शौकीन रहा है. उसने अपनी कमाई से यह कार खरीदी. वह मेहनत करता है और अपने शौक भी पूरे करता है.”
दूध का कारोबार न केवल अमित की आजीविका है, बल्कि उन्हें अपने शौक को जीने का मौका भी देता है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
शतावरी की खेती: 2000 रुपये किलो बिकने वाली सब्जी से कमाएं लाखों
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर लेफ़्ट की जीत, एबीवीपी के खाते में संयुक्त सचिव का पद
2000 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी, एक एकड़ में खेती से आएंगे 7 लाख 5 स्टार होटल में है खूब डिमांड, जाने नाम ⤙
अटल पेंशन योजना: बुढ़ापे के लिए सुरक्षित भविष्य की योजना
पत्नी ने तलाक के बदले मांगी अनोखी चीज़, कोर्ट में मचा हड़कंप