New Delhi, 4 अक्टूबर . यूरोपीय संघ (ईयू) और India के बीच व्यापारिक संबंधों में लगातार विकास देखने को मिल रहा है. हाल ही में फेडरेशन ऑफ यूरोपियन बिजनेस इन इंडिया (एफईबीआई) की दूसरी वार्षिक आम बैठक में India में ईयू के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने कहा कि एफईबीआई ने अपने पहले साल में ही महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.
बता दें कि फेबी का आधिकारिक तौर पर 11 अक्टूबर 2024 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ था.
एफईबीआई के अध्यक्ष रेमी मैलार्ड ने एक साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. ईयू राजदूत हर्वे डेल्फिन ने रेमी को बधाई देते हुए कहा कि आपकी दूरदर्शिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के बिना फेबी की सफलता संभव नहीं होती. फेबी India में आपकी स्थायी विरासत रहेगी. मैं फेबी सचिवालय (महासचिव सोनिया पराशर के नेतृत्व में) को उनके उत्कृष्ट संगठनात्मक कौशल और कड़ी मेहनत के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे विश्वास है कि अपनी ऊर्जा, रचनात्मकता और उद्देश्य की भावना से आप फेबी की कहानी में एक नया सफल अध्याय लिखेंगे.
बता दें कि फेबी की स्थापना के बाद से ही यूरोपीय व्यवसाय मजबूती से उभर रहे हैं. एफईबीआई में 160 से अधिक सदस्य कंपनियां हैं, जो India में यूरोपीय व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करती हैं. ईयू राजदूत ने बताया कि India में हाल ही में यूरोपीय संघ के व्यापार को लेकर एक सर्वे किया गया.
इस सर्वे में पता चला है कि India में लगभग 6,000 यूरोपीय संघ की कंपनियां हैं, जिनकी संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. ये कंपनियां उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु तक और पश्चिम में Gujarat से लेकर पूर्व में असम तक लगभग हर भारतीय राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में मौजूद हैं.
सर्वे के अनुसार यूरोपीय संघ की कंपनियों ने India में 30 लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा किए हैं. ये रोजगार उच्च-गुणवत्ता और अच्छी तनख्वाह वाली हैं. इसके साथ ही लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा हुए. 2024 में, India में यूरोपीय संघ की कंपनियों ने कुल 186 अरब यूरो का कारोबार किया, जो भारतीय अर्थव्यवस्था का लगभग 5 प्रतिशत है.
यूरोपीय संघ की कंपनियों ने 23.5 अरब यूरो मूल्य के सामान का निर्यात किया, जो India के कुल निर्यात का लगभग 6 प्रतिशत है. उन्होंने 7 अरब यूरो से ज्यादा कर भी चुकाया. ये आंकड़े भारतीय कर्मचारियों, परिवारों, समाज और अर्थव्यवस्था, सभी के लिए वास्तविक लाभ दर्शाते हैं.
एफईबीआई और India में यूरोपीय व्यापार का पूरा समुदाय India के विकास के साथ-साथ यूरोपीय संघ-India साझेदारी का हिस्सा है. यूरोपीय संघ के व्यवसाय India को एक आकर्षक बाजार के रूप में देखते हैं. India के बाजार को यूरोपीय संघ के व्यवसाय गंभीर चुनौतियों के साथ ही बड़े अवसरों की तरह देखते हैं. यही कारण है कि यूरोपीय संघ की कंपनियां यहां के बाजार में निवेश कर रही हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं. इन कंपनियों के जरिए India में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. यूरोपीय कंपनियां India के ‘मेक इन इंडिया’ विचार को आगे बढ़ा रही हैं.
—
कनक/डीएससी
You may also like
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप