धुले, 16 अगस्त . महाराष्ट्र में दही-हांडी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में धुले में उत्तर महाराष्ट्र की सबसे बड़ी दही-हांडी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने शिरकत की.
यह आयोजन ‘जय श्रीकृष्ण संस्कृति मंडल’ की ओर से आयोजित किया गया था.
मंत्री गिरीश महाजन ने कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव की दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे. चाहे पुणे हो, Mumbai हो, ठाणे हो या नासिक, हम सभी नगर निगमों पर निश्चित रूप से कब्जा करेंगे. इस बार भी सभी जिला परिषद, महानगर पालिकाएं और नगर पालिकाएं महायुति के तौर पर हम ही जीतेंगे.
गिरीश महाजन ने विश्वास जताया कि विपक्ष के कितने भी स्तर (थर) लग जाएं, लेकिन स्तर पर स्तर लगाकर यह दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे.
इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंत्री गिरीश महाजन पर तंज कसते हुए कहा था कि आप प्रमोद महाजन नहीं, आप जामनेर के गिरीश महाजन हैं. इस पर मंत्री गिरीश महाजन ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि प्रमोद महाजन और मेरी बराबरी नहीं हो सकती. मैं संजय राउत की तरह सिर्फ मुंह से हवाबाजी नहीं करता. गिरीश महाजन की संजय राउत को सीधी चुनौती है कि वह उत्तर महाराष्ट्र में आकर दिखाएं और कोई एक महानगर पालिका जीतकर दिखाएं.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं करता, मैं काम के दम पर बोलता हूं. हर चुनाव के समय यह बयान आता है कि Mumbai अलग हो जाएगी, Mumbai गुजरात के कब्जे में चली जाएगी, लेकिन Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में काम चल रहा है.
–
एएसएच/
You may also like
Dark Chocolate Health Benefits : एक टुकड़ा डार्क चॉकलेट और मिल सकता है दर्द से छुटकारा, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
विधायक पूजा पाल की दूसरी शादी में धोखा! सपा से निकाली गई MLA का सनसनीखेज खुलासा
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है घर सेˈ दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Field Marshal Asim Munir: ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने खुद को बताया पाकिस्तान का रक्षक!, इमरान खान से सुलह पर कही ये बात
आर्यन खान की पहली फिल्म 'द बैस्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला लुक जारी