नोएडा, 9 मई . नोएडा थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ संदीप भाटी निवासी ग्राम बहादुरगढ़, पोस्ट सकौती टाडा, थाना दौराला, जिला मेरठ के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई गई है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते एक युवक को रोका गया, जो पुलिस की वर्दी में था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की और पहचान पत्र मांगा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
शक के आधार पर गहन जांच की गई, तो उसके पास से एक फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, दो फर्जी नेम प्लेट और एक पुलिस की वर्दी बरामद हुई.
पुलिस की पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि संदीप कुमार पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार से संबंधित नहीं है और वह लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी रूप से खुद को पुलिसकर्मी बताता था.
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और सजगता का परिणाम है, जिससे आम नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को बल मिलेगा.
सेक्टर 49 पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने फर्जी पुलिस बनकर किसी से ठगी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम तो नहीं दिया है. इसके लिए उसके पिछले रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और उससे पूछताछ की जा रही है.
नोएडा पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी को पुलिस की वर्दी में संदिग्ध व्यक्ति नजर आए या कोई व्यक्ति पुलिस का नाम लेकर अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करे, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दें.
–
पीकेटी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले लगा RCB को तगड़ा झटका, टिम डेविड हुए चोटिल
सिर्फ ₹20,000 में घर लाएं बजाज प्लेटिना 110! शानदार माइलेज, सेकेंड हैंड मॉडल पर मची लूट, जानें डिटेल्स
बवासीर से मुक्ति का अचूक उपाय: बाबा रामदेव का खाली पेट वाला यह नुस्खा, शीघ्र देगा आराम
राजस्थान में दहेज हत्या पर सख्त रुख! नायब तहसीलदार के बेटे को उम्रकैद, इस मामले में कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा
करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति काे जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन