बीजिंग, 1 नवंबर . चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित 42वां चीनी अंटार्कटिक अभियान अंटार्कटिका के लिए रवाना हुआ.
राष्ट्रीय आवश्यकताओं और वैश्विक वैज्ञानिक सीमाओं पर केंद्रित यह अभियान, छिनलिंग स्टेशन पर सहायक सुविधाओं के निर्माण और प्रणाली अनुकूलन को आगे बढ़ाएगा, अमुंडसेन सागर, रॉस सागर और प्राइड्ज खाड़ी जैसे प्रमुख अंटार्कटिक समुद्री क्षेत्रों में परिचालन सर्वेक्षण और निगरानी जारी रखेगा और घरेलू तकनीकों और उपकरणों के नए अनुप्रयोगों की खोज करेगा.
यह अंटार्कटिक वैज्ञानिक अनुसंधान, सर्वेक्षण और कार्मिक प्रशिक्षण में संबंधित देशों और क्षेत्रों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को भी गहरा करेगा.
इस अभियान को आइसब्रेकर ‘शुएलोंग’ और ‘शुएलोंग 2’ द्वारा समर्थित किया जा रहा है, जिसमें 80 से अधिक घरेलू संस्थानों के 500 से अधिक टीम सदस्य भाग ले रहे हैं. थाईलैंड, चिली और पुर्तगाल सहित दस से अधिक देशों और क्षेत्रों के शोधकर्ता भी भाग ले रहे हैं.
इस अभियान के मई 2026 में अपना मिशन पूरा करके चीन लौटने की संभावना है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

मौसम साथ नहीं दे रहा था... फिर LVM3 ने देश के लिए कमाल कर दिया, सबसे भारी सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग पर क्या बोले इसरो चीफ

बाढ़ˈ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा﹒

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

इनˈ आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत﹒

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा




