ग्रेटर नोएडा, 13 सितंबर . ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कार से 6 लाख रुपये और लैपटॉप चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए पूरे 6 लाख रुपये नगद बरामद कर लिए हैं. यह गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस की मदद से की गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 11 सितंबर की है. पीड़ित ने थाना सूरजपुर में तहरीर दी थी कि उसकी गाड़ी में रखे 6 लाख रुपये और लैपटॉप चोरी हो गए. जब उसने पैसों और सामान की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद, 12 सितंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपियों को कोर्ट के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल नागर पुत्र ब्रह्मपाल नागर, निवासी ग्राम इमलिया, थाना इकोटेक प्रथम, ग्रेटर नोएडा (वर्तमान पता सूरजपुर कस्बा), उम्र 25 वर्ष, तथा रोहन शर्मा पुत्र संजीव शर्मा, निवासी ग्राम जैतपुर, थाना सूरजपुर, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है.
दोनों ही आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से 6 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, लैपटॉप की तलाश और अन्य बरामदगी के लिए पुलिस की जांच जारी है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर इन आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी सामने आती है तो उनकी भी जांच की जाएगी.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
पत्नी ने पति पर डाल दिया खौलता हुआ तेल, फिर जख्म पर छिड़का मिर्च पावडर