Next Story
Newszop

दिल्ली : ग्रामीण विकास कमेटी की बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, संजय जायसवाल ने उठाए बड़े सवाल

Send Push

नई दिल्ली, 1 जुलाई . संसद में मंगलवार को ग्रामीण विकास से संबंधित स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया. भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि समिति को एनजीओ और अन्य आमंत्रित व्यक्तियों की सूची पहले से नहीं दी गई थी.

सांसद संजय जायसवाल ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “आज ग्रामीण विकास समिति की बैठक थी और हमें पूर्व सूचना नहीं दी गई थी कि कौन-कौन से एनजीओ के प्रतिनिधि आ रहे हैं. केवल एक कागज दिया गया, जिसमें पर्यावरण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, अनुसूचित जनजाति मंत्रालय और एनजीओ को बुलाने की बात कही गई थी. लेकिन, एनजीओ की सूची नहीं दी गई, न ही उनके प्रतिनिधियों के बारे में कोई जानकारी थी.”

जायसवाल ने आरोप लगाया कि इस बैठक में कुछ ऐसे लोगों को बुलाया गया, जिन्होंने अतीत में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भाग लिया है. जैसे मेधा पाटकर, जो चाहती थीं कि गुजरात में आम जनता को पानी न मिले और लोग प्यासे मर जाएं, ऐसे व्यक्ति को बिना पूर्व सूचना के बैठक में बुलाया गया था. प्रकाश राज कौन सा एनजीओ चलाते हैं, यह किसी को नहीं पता. सिनेमा में अभिनय करना अलग बात है, लेकिन लोकसभा में आकर अपनी बात रखना अलग. जब हमने ऐसे लोगों की सूची देखी, तो हमने फैसला किया कि अगर आप ऐसे लोगों को बुलाना चाहते हैं, तो पहले हमें सूचित करें कि कौन-कौन आ रहे हैं, वे किस एनजीओ से हैं, उनकी क्या उपयोगिता है और वे यहां क्या करने आए हैं.

भाजपा सांसदों के इस बहिष्कार के चलते ग्रामीण विकास कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई.

सांसद संजय जायसवाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के वक्फ कानून को ‘कूड़ेदान में डालने’ संबंधी बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि जब नेता बिना पढ़े बोलते हैं तो ऐसी ही बातें होती हैं. एक तरफ वो संविधान की बात करते हैं, दूसरी ओर लोकसभा से बहुमत से पारित कानून का विरोध करते हैं. वक्फ कानून दुनिया के किसी इस्लामिक देश में भी नहीं है, लेकिन भारत में इसे लागू कराने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है, जिसमें भारत को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. देश को भड़काने के लिए अंतरराष्ट्रीय फंडिंग हो रही है और कोई आश्चर्य नहीं अगर 29 जून को हुई रैली की जांच में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता सामने आए. सरकार को इस पर गंभीरता से जांच करनी चाहिए.

तेजस्वी यादव ने एनडीए में मतभेद होने की बात कही, इस पर संजय जायसवाल ने कहा कि हमारी चिंता छोड़िए, अपनी चिंता करिए कि चुनाव के बाद आपकी हालत क्या होगी. लोकसभा चुनाव के बाद इंडी गठबंधन बिखर चुका है और विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन भी समाप्त हो जाएगा. देश की जनता अब सब समझ चुकी है और अब सिर्फ मुद्दों की राजनीति होगी, न कि साजिशों और भावनात्मक भड़काव की.

पीएसके/एबीएम

The post दिल्ली : ग्रामीण विकास कमेटी की बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, संजय जायसवाल ने उठाए बड़े सवाल first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now