लंदन, 5 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह इस समय लंदन में मौजूद हैं. शुभमन गिल के दोहरे शतक से वह खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि गिल कप्तानी मिलने के बाद निखर कर सामने आए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. दूसरे दिन का खेल देखने के लिए मैं खुद स्टेडियम में मौजूद था. शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. वह तिहरा शतक बना सकते थे. एक कप्तान के तौर पर भारत की तरफ से उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेली. मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं.
जब वह टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान चुने गए थे, तो इसकी आलोचना हुई थी. कई लोगों ने उनकी काबिलीयत पर शक किया था. इसकी वजह पिछले कुछ मैचों में उनकी असफलता थी. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि जब किसी खिलाड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाती है, तो वह निखर कर सामने आता है. शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही हुआ है.
उन्होंने कहा कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया है. मैं चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी गेंदबाजी और फिल्डिंग में एकजुट हों. मुझे उम्मीद है कि हम यह टेस्ट मैच जीतेंगे. मैं आशा करता हूं कि शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल आगे के मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इंग्लैंड में टीम इंडिया की नई ब्रिगेड ने, खासकर बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की है. हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए. भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 387 गेंद की अपनी पारी में गिल ने 30 चौके और तीन छक्के लगाए थे. गिल की इस पारी के दम पर भारत ने 587 रन बनाए. एजबेस्टन में भारत का यह सबसे बड़ा स्कोर है.
–
पीएके/एकेजे
You may also like
'बहुदा यात्रा': भगवान जगन्नाथ को देखने के लिए उमड़े भक्त, हुए भावुक
Bollywood में मुस्लिम पहचान: एक नई दृष्टि
राजस्थान में भेड़ों के खून से लाल हुई सड़क! तेज रफ़्तार बस में भेड़पालक समेत कुचली 25 भेड़े, ग्रामीणों में आक्रोश
(अपडेट) विशाल मेगा मार्ट में आग, एक की मौत
सीबीआई की नई चार्जशीट में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 38 आरोपित