Patna, 21 अक्टूबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिन्हें हम गंभीरता से नहीं लेते हैं.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी अगर राजनीति में गंभीर होते तो 56-57 साल में युवा नेता नहीं कहलाते. आज तक अगर कांग्रेस को डुबाने का किसी ने काम किया है, तो कांग्रेस की नैया राहुल गांधी के कारण डूबी है. राहुल गांधी समय पर कभी गंभीर होते ही नहीं. आपने देखा कि जिस तरह से उन्होंने एसआईआर को लेकर यात्रा की, उसके बाद विदेश चले गए. इसलिए राहुल गांधी को हम कभी गंभीरता से नहीं लेते हैं.
राजद पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान पर उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि सारण की सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राजद ने अपने टिकट वितरण की शुरुआत शाहबुद्दीन के परिवार से की. आप सोच सकते हैं कि उनकी शुरुआत कहां से हुई और राजद का चेहरा कौन होगा, यह मतदाता ने पहचान लिया है. जिस तरह वह टिकट बंटवारे कर रहे हैं, राजद जंगलराज-2 लाना चाहती है. जनता समझ गई है इसलिए एनडीए की भारी बहुमत से Government बनने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ने पहले ट्वीट किया कि आज मैं दलित हूं, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल और उसके उम्मीदवार हमें दबाना चाहते हैं. दूसरा जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उस ऑडियो में साफ है कि पैसे का खेल हो रहा है. मैंने यह मीडिया के माध्यम से ही देखा है.
सांसद पप्पू यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव अलग-अलग दिन अलग-अलग बात बोलते हैं, इसलिए मैं बहुत ज्यादा उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन महागठबंधन आज के दिन में ‘लठबंधन’ बन चुका है. जनता एनडीए के साथ है. बिहार में एक बार फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का पहला चरण आज से शुरू हो रहा है और Chief Minister नीतीश कुमार इस अभियान का उद्घाटन कर रहे हैं. इसके बाद, 24 अक्टूबर को Prime Minister Narendra Modi India रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं के साथ चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ
ग्वालियर में करवाचौथ पर साड़ी की मांग को लेकर पति-पत्नी का थाने में हुआ विवाद
बथुआ: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और गांठ-पथरी के उपचार में सहायक