पटना, 10 मई . भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान नापाक हरकतें लगातार कर रहा है. ड्रोन, मिसाइल दाग कर वह भारतीय नागरिकों को टारगेट कर रहा है. भारतीय सेना संयमित होकर पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. लेकिन, अगर हमारी सेना का सब्र का बांध टूटा तो पाकिस्तान में तबाही आएगी.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने उन आतंकी ठिकानों पर वार किया, जहां भारत के भीतर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता था और जहां आतंकी शरण लेते थे.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ और सैन्य अधिकारी न केवल मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए, बल्कि उन्हें सम्मान भी दिया, जिससे आतंकवाद के प्रति उनकी निष्ठा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. भारत की ओर से भी कड़ा जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात मार्गों के माध्यम से ड्रोन हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है. लेकिन, एक लाइन होती है और पाकिस्तान लगातार उसे लांघ रहा है.
मंगल पांडेय ने कहा कि भारतीय सेना का सब्र है, जो अभी तक टूटा नहीं है. अगर भारतीय सेना के सब्र का बांध टूटा तो पाकिस्तान में भारी तबाही होगी, काफी नुकसान होगा.
मंगल पांडेय ने बताया कि देश में विशेष परिस्थिति बनी हुई है. भारत सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में बिहार की राज्यों से जुड़ी सीमाओं के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी निगरानी रखने का काम किया जा रहा है. बिहार सरकार ने अपने यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. ताकि किसी भी परिस्थिति में हम काम करने के लिए तैयार रहें और सब लोग मौजूद रहें.
–
डीकेएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें