उदयपुर. बड़गांव क्षेत्र की न्यू महालक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी रेयांश उपाध्याय ने चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल कर उदयपुर और Rajasthan का नाम रोशन किया है.
रेयांश ने स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल चैंपियनशिप में जगह बनाई थी. नेशनल स्तर पर रेयांश ने Haryana, ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया. फाइनल में Maharashtra के खिलाड़ी से सिर्फ एक प्वाइंट से हारकर रेयांश ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. रेयांश की मेहनत और जज्बे से कोच भूपेंद्र सिंह और मिक्स मार्शल आर्ट बेदला अकादमी की टीम काफी खुश है.
रेयांश की मां पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि बेटे ने स्टेट लेवल पर गोल्ड जीतने के बाद दिन-रात कठिन अभ्यास किया. उनकी कोशिश नेशनल स्तर पर गोल्ड लाने की थी, लेकिन सिल्वर जीतने पर भी परिवार गर्व महसूस कर रहा है. परिवार और कोच को पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में रेयांश न सिर्फ Rajasthan, बल्कि देश के लिए भी गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.
कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती ने रेयांश को नेशनल चयन के बाद रोजाना 4-5 घंटे का कठिन प्रशिक्षण दिया, जिससे रेयांश की तकनीक और आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ. यही मेहनत रंग लाई और रेयांश फाइनल तक पहुंचे.
रेयांश उपाध्याय इससे पहले भी कई बड़े मंचों पर मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने 2018 की पांचवीं जिला इंटर स्कूल कूड़ो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज, 2018-19 की स्टेट कूड़ो एमएमए चैंपियनशिप में गोल्ड, 2019 की छठी स्टेट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2025 की स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.
You may also like
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जताया डर, जान का खतरा
शादी` के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते
'आप ऐसे बात नहीं कर सकते....' भारत-चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प को ये क्या बोल गए पुतिन, वीडियो में बोले - 'नहीं चलेगी धौंस'
संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बाढ़ और भूस्खलन पर केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू, मां दुर्गा का प्रस्थान मनुष्य की सवारी पर