अगली ख़बर
Newszop

राहुल-तेजस्वी ऐसे व्यक्ति को वोटर क्यों बनवाना चाहते हैं, जिसकी पहचान भारतीय नहीं: मनोज तिवारी

Send Push

कैमूर, 5 नवंबर . BJP MP और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी कह चुके हैं कि देश में मिट्टी का तेल फैल चुका है और उसे जलाने के लिए बस माचिस की तीली की जरूरत है.

BJP MP ने कहा कि अब पूरी दुनिया हमारी तारीफ कर रही है, फिर भी आप इस देश को जलाना चाहते हैं. अगर अब आप सेना में भी जातिवाद लाना चाहते हैं तो इस देश की जनता राहुल गांधी के इरादों का कभी समर्थन नहीं करेगी.

BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि जब भी किसी का वोट कटता है तो उसे दोबारा वोट बनवाने के लिए छह महीने का आराम से समय दे दिया जाता है. राहुल गांधी या तेजस्वी यादव ऐसे व्यक्ति को वोटर क्यों बनाना चाहते हैं, जिसकी पहचान ही इस देश की नहीं है? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और संविधान के अनुसार ही अपना काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर किसी की सबसे ज्यादा प्रशंसा होनी चाहिए तो वो है India का चुनाव आयोग. लेकिन इन लोगों के इरादे हताशा भरे लगते हैं. जब मौका मिला, या तो भ्रष्टाचार का राज स्थापित कर दिया या फिर जंगलराज चला दिया.

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव के नए वादों पर BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी एनडीए Government ने सीएम जीविका योजना शुरू की है और जिस तरह एनडीए Government स्पष्ट रोडमैप के साथ कल्याणकारी योजनाएं चलाती है, उससे हर परिवार को साल में कम से कम 1.5 लाख रुपए से 2 लाख रुपए सीधे मिलते हैं.

उन्होंने कहा कि इस योजना को सोच-समझकर बनाया गया है और कुशलतापूर्वक लागू किया गया है. अगर विपक्ष के पास कोई नया विचार है, तो उन्हें उसे पेश करना चाहिए, लेकिन पहले उन्हें अपने महागठबंधन के अंदरूनी कलह को सुलझाना चाहिए.

एमएस/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें