डबलिन, 17 सितंबर . इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच द विलेज, डबलिन में खेला गया. इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारी के दम पर आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 0-1 की बढ़त ले ली.
197 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 46 गेंद पर 4 छक्के और 10 चौके की मदद से 89 रन की पारी खेली. साल्ट की इस पारी ने इंग्लैंड के लिए जीत को आसान बना दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि साल्ट शतक पूरा कर लेंगे लेकिन तेज गति से स्कोरबोर्ड को चलाने की कोशिश में 11 रन से वह अपना शतक चूक गए.
इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. साल्ट के अलावा जोस बटलर ने 10 गेंद पर 28, कप्तान जैकब बेथेल ने 16 गेंद पर 24 और सैम करन ने 15 गेंद पर 27 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. आयरलैंड की तरफ से हैरी टैक्टर ने नाबाद 36 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 और लॉर्कन टुकर ने 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 55 रन बनाए थे. इसके अलावा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 22 गेंद पर 34, रॉस अडेयर ने 25 गेंद पर 26 रन की पारी खेली थी.
इस मैच में जैकब बेथेल ने इतिहास रचा. फील्ड पर टॉस के लिए उतरते ही वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए. कप्तान के रूप में उनकी शुरुआत यादगार रही और टीम ने मैच 4 विकेट से जीता. हालांकि, बतौर बल्लेबाज उनके लिए मैच थोड़ा निराशाजनक रहा, वह सिर्फ 24 रन बना सके.
–
पीएके/
You may also like
मीर तकी मीर: पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा...हाल हमारा जाने है...
कैलिफोर्निया में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए नए कानून, 'नो सीक्रेट पुलिस एक्ट' पर हस्ताक्षर
वाशिम : मोबाइल शॉप से 7.34 लाख की चोरी का 72 घंटे में खुलासा, एक गिरफ्तार
'भूरा बाल साफ करो…' बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के लोगों को क्यों याद आया 1996 का नारा,
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान! आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित