बीजिंग, 25 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 अक्टूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन, अमेरिका Government द्वारा चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर किए गए साइबर हमलों तथा भविष्य में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए नेटवर्क तैयार करने की कड़ी निंदा करता है.
चीनी प्रवक्ता के अनुसार, चीनी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने पहले एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि अमेरिका द्वारा पहले चलाया गया तथाकथित “वोल्ट टाइफून” अभियान वास्तव में एक अंतर्राष्ट्रीय रैंसमवेयर समूह था. हाल ही में जारी किए गए प्रासंगिक मामलों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दिखा दिया है कि वास्तविक “वोल्टा टाइफून” ऑपरेशन क्या है, और एक बार फिर साबित कर दिया है कि अमेरिका दुनिया में साइबर हमलों का सबसे बड़ा स्रोत है.
अमेरिकी Government की कार्रवाइयों से गलतफहमी और गलत निर्णय की संभावना बहुत अधिक है, तथा वे अत्यंत गैरजिम्मेदाराना हैं. चीन अमेरिका से चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर साइबर हमले तुरंत बंद करने का आग्रह करता है. चीन अपनी साइबर संप्रभुता और सुरक्षा की दृढ़तापूर्वक रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like

भारतीय टेस्ट टीम से इस खिलाड़ी को किया गया ड्रॉप, अब रणजी ट्रॉफी में मचा रहा भौकाल, जड़ दिया शतक

आईएमएफ डेटा काफी सकारात्मक और उत्साहजनक, घरेलू खपत के चलते तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था : अर्थशास्त्री

बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2` रूपये की चीज़!!

राजेश भुइयां की फिल्म 'रोई रोई बिनाले' ने तोड़े रिकॉर्ड, ज़ुबीन गर्ग का अंतिम प्रदर्शन

India Rice Exports: भारत ने चुन लिए हैं अपने '26'... पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने, 1.8 लाख करोड़ का यह महाप्लान कैसा?




