Mumbai , 27 अक्टूबर . फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में परी की भूमिका निभाने वाली Actress इशिता दीक्षित ने अपकमिंग एपिसोड की झलक फैंस के साथ शेयर की है.
उन्होंने बताया कि इसके नए एपिसोड में काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगी.
इशिता ने कहा, “आने वाले एपिसोड में परी अपने पति राजा और इशानी के बीच अफेयर की सच्चाई जानने के बाद पूरी तरह से टूटकर शाह हाउस लौटती है. राजा शाह हाउस में फूल लेकर आता है और उसे सांत्वना देने और उसका दिल जीतने की कोशिश करता है, लेकिन परी अडिग रहती है और उसे इतनी आसानी से माफ करने से इनकार कर देती है. वह बहुत आहत है और उसे लगता है कि जिस पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया था, उसने उसे धोखा दिया है.”
इशिता ने आगे बताया, “हालांकि, परी का दिल टूटने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता. हालात और भी दर्दनाक मोड़ तब ले लेते हैं जब मोती बा यह घोषणा करती हैं कि कोठारी परिवार में परी को अब आने नहीं दिया जाएगा. इससे परी टूट जाती है और खुद को प्यार, विश्वासघात और अस्वीकृति के बीच फंसा हुआ पाती है.”
इशिता दीक्षित ने बताया कि आने वाले एपिसोड में उनके किरदार के जीवन में काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगा. इससे शो में नया ट्विस्ट आएगा.
इसे देखने के बाद दर्शक जरूर परी के किरदार से इमोशनली जुड़ पाएंगे. बताया जा रहा है कि शो को हिट करवाने के लिए मेकर्स ने यह प्लान बनाया है.
‘अनुपमा’ सीरियल में रूपाली गांगुली लीड रोल निभा रही हैं. यह सीरियल बंगाली सीरियल ‘श्रीमोई’ का हिंदी वर्जन है. इसमें सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, और मदालसा शर्मा जैसे कलाकार भी हैं. यह सीरियल स्टार प्लस और जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होता है.
इससे पहले इशिता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे परी की सकारात्मकता और नैतिकता बहुत पसंद है, जो ‘अनुपमा’ के मार्गदर्शन से प्रेरित है. चुनौतियों के बावजूद परी आत्मविश्वास से भरी रहती है और सही के लिए खड़ी होती है. उसमें कई गुण हैं, जिन्हें निभाना मुझे बहुत पसंद है. मैं उसे जीवंत करने के अवसर के लिए आभारी हूं.”
–
जेपी/एबीएम
You may also like

यूपी की इस चीनी मिल पर योगी सरकार का सख्त एक्शन: 20 हजार किसानों का 103 करोड़ बकाया

टी-सीरीज की मिक्सटेप भक्ति सीरीज का छठा गीत 'छोटो सो मेरो, अच्चुतम केशवम' रिलीज

कौन हैं ये बाड़मेर के धाकड़ बीजेपी नेता जिनका अश्लील वीडियो हुआ वायरल. खेत में महिला संग कर रहे थे रोमांस

बिहार: मदर डेयरी प्लांट के शिलान्यास पर जमालपुर के लोगों ने जताया पीएम मोदी और सीएम का आभार

छात्रा के फर्जी एसिड अटैक ने सबको चौंकाया, पुलिस ने पकड़ी साजिश!




