लीड्स, 26 जून . तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंग्लैंड दौरे पर अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. विश्वस्त सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि राणा को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह लीड्स से ही भारत लौटेंगे. भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम पहुंच चुकी है.
हर्षित राणा को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वह लीड्स टेस्ट की अंतिम 11 में जगह नहीं बना सके थे. इंग्लैंड ने यह टेस्ट आखिरी दिन 371 रन के लक्ष्य पीछा कर पांच विकेट से जीता था.
मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के एक तेज गेंदबाज को परेशानी थी. ऐसे में प्रबंधन ऐसे तेज गेंदबाज को बैकअप के रूप में रखना चाहता था, जो बाउंसर का सही इस्तेमाल करता हो. राणा सही विकल्प थे और इसी वजह से उन्हें टीम से जोड़ा गया था. लेकिन, अब सब कुछ ठीक है. इसलिए राणा को अब रिलीज कर दिया गया है.
हर्षित राणा ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट डेब्यू किया था. वह दो टेस्ट खेले थे, जिसमें चार विकेट उनके नाम हैं. पर्थ में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3-48 रहा था. इंग्लैंड में, राणा को कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिला. इस मैच में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. उन्होंने 99 रन देकर एक विकेट लिए थे.
साधारण प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए हर्षित राणा को टीम में जगह देने की आलोचना भी हुई थी. क्रिकेट विशेषज्ञ अंशुल कंबोज को बेहतर विकल्प मान रहे थे, जो गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं और भारत ‘ए’ की तरफ से उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 की शुरुआत की है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर भारत की तरफ से पांच शतक लगे. इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है. सीरीज में बने रहने के लिए बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वापसी करनी होगी.
–
पीएके/एकेजे
You may also like
राजस्थान में अब काराग्रह भी नहीं सुरक्षि! खुली जेल में महिला कैदी से हुई बलात्कार की कोशिश, ऐसे बची आबरू
आज से शुरू संसद का मानसून सत्र, 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर टैरिफ़ तक कई मुद्दों पर टकराव के आसार
मूसलाधार बारिश से मची तबाही! राजस्थान के इस जिले में 3 नदियां उफान पर, कनेक्टिविटी से बाहर हुए दर्जनों गाँव
क्योंकि सास भी... हितेन-गौरी से लेकर तुलसी-मिहिर और पूरे परिवार ने किया स्वागत, एक कपल तो 17 साल बाद भी है जवान
शहीद पथ के किनारे ढाबे में आधी रात जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, घंटे भर पहले ड्राइवर ने वहीं पी थी शराब