राजगीर (Bihar), 04 सितंबर (Udaipur Kiran News). हीरो मेन्स एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर-4 चरण के पहले मैच में भारत और कोरिया के बीच रोमांचक भिड़ंत 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. भारत की ओर से हार्दिक सिंह (8’) और मंदीप सिंह (53’) ने गोल दागे, जबकि कोरिया के लिए जिहुन यांग (12’) और ह्योनहोंग किम (14’) ने स्कोर किया.
बारिश के कारण मुकाबले की शुरुआत थोड़ी देर से हुई, लेकिन भारत ने तेज रफ्तार के साथ खेल शुरू किया. 8वें मिनट में सु्खजीत सिंह की मदद से हार्दिक ने शानदार सोलो रन करते हुए गोलकीपर को छकाया और पहला गोल दागा. हालांकि, कोरिया ने तुरंत जवाब दिया. 12वें मिनट में जुगराज सिंह की गलती पर पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे जिहुन यांग ने गोल में बदल दिया. इसके महज दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर ह्योनहोंग किम ने जोरदार ड्रैगफ्लिक से स्कोर 2-1 कर दिया.
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने लगातार हमले किए, लेकिन कोरियाई डिफेंस मजबूत रहा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जारमनप्रीत मौके बनाने में सफल रहे, मगर गोलकीपर को भेद नहीं पाए. तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने कई मौकों को गंवाया. मनप्रीत और अभिषेक की कोशिशें नाकाम रहीं, वहीं हरमनप्रीत का ड्रैगफ्लिक भी डिफेंडर ने गोललाइन पर रोक लिया.
चौथे क्वार्टर में भारत ने दबाव और बढ़ाया. 49वें मिनट में जुगराज का पेनल्टी कॉर्नर नाकाम रहा, लेकिन 53वें मिनट में सु्खजीत सिंह के शानदार पास पर मंदीप सिंह ने गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. अंतिम क्षणों में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर कोई गोल न हो सका और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
You may also like
Marizanne Kapp के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकती हैं Shabnim Ismail का सबसे बड़ा World Cup रिकॉर्ड
नेपाल ले जा रहे आठ बोरी खाद जब्त, दो बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: नहर रोड पर ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग, अग्निशमन दल ने पाया काबू
Bollywood: अक्षय-सैफ के साथ फिल्म हैवान में नजर आएगी ये अभिनेत्री
बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, ममता बनर्जी का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं : प्रवीण खंडेलवाल