नोएडा, 2 जून . नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की.
वर्क सर्किल-8, 9 तथा भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की. यह कार्रवाई उन निर्माण स्थलों पर की गई, जहां प्राधिकरण से अनुमति या नक्शा पास कराए बिना बहुमंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा था.
वर्क सर्किल-9 के अंतर्गत ग्राम नगली वाजिदपुर के खसरा संख्या 168, 197, 204, 188 और 72 तथा वर्क सर्किल-8 के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर स्थित खसरा संख्या 237 की भूमि पर अवैध रूप से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा था.
प्राधिकरण की टीम ने इन निर्माणों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए तुरंत सीलिंग की कार्रवाई की और भविष्य में नियमानुसार ध्वस्तीकरण की भी तैयारी की जा रही है.
प्राधिकरण ने बताया कि इन स्थलों पर पूर्व में कई बार नोटिस भेजे गए थे, परंतु अतिक्रमणकर्ताओं ने न तो निर्माण कार्य रोका और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया. कड़ी कार्रवाई करते हुए इन निर्माणों को सील कर दिया गया है.
इसके साथ ही जन जागरूकता के तहत इन भवनों पर स्पष्ट रूप से “यह बिल्डिंग अवैध है” लिखा गया है, जिससे आमजन को सतर्क किया जा सके.
प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन खसरों की भूमि पर बने या निर्माणाधीन भवनों की खरीद-फरोख्त में शामिल न हों. भूमाफिया लोगों को बहकाकर उन्हें अवैध निर्माण में निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इन क्षेत्रों में केवल प्राधिकरण की योजनाओं के अनुरूप ही विकास की अनुमति दी जाएगी.
नोएडा प्राधिकरण ने इस कार्रवाई से साफ संकेत दिए हैं कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयों को लगातार जारी रखा जाएगा.
–
पीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
IND vs ENG: माइंड गेम खेल रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत से नहीं हुआ बर्दाश्त तो इस घटिया हरकत पर सुना डाला
आज का धनु राशिफल, 4 जुलाई 2025 : प्रॉपर्टी खरीदते वक्त बरतें सावधानी, जल्दबाजी में न लें निर्णय
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : वरिष्ठों की बात मानने से आपको प्रमोशन मिल सकता है, फायदे के योग हैं
भारत का एक चमत्कारी मंदिर जो 1444 अद्भुत खंभों पर खड़ा है, यहां जानिए रणकपुर जैन मंदिर की रौचक कहानी
आज का कन्या राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : किसी के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें, अपने दिमाग से काम लें