नूंह, 14 अगस्त . स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नूंह मेवात में लघु सचिवालय से पलवल टी-पॉइंट तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप मलिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए.
यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को गति देना था.
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश की आजादी के जश्न और जोश का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जिले में कई दिनों से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें स्कूली बच्चे, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अन्य देशभक्ति गतिविधियों के लिए हम अपने सैनिकों को नमन करते हैं, जो सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी जिला वासियों को बधाई देता हूं और उन्हें जिला व उपमंडल स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने का आह्वान करता हूं.
उन्होंने बताया कि बरसात के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस लाइन के बजाय अनाज मंडी, नूंह में आयोजित होगा. उन्होंने लोगों से तिरंगे के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने और बच्चों का मनोबल बढ़ाने की अपील की. मीणा ने आगे कहा कि आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिस पर हमें गर्व है. हमें विश्वास है कि हमारा देश भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छुएगा. यह तिरंगा यात्रा उसी दिशा में एक कदम है.
स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला और मंडल स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही, आपातकाल के दौरान बलिदान देने वालों के परिजनों को ताम्रपत्र प्रदान किए जाएंगे.
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को देश ने हजारों शहीदों के बलिदान से आजादी हासिल की थी. तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक रहना है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और Chief Minister नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देशवासियों को एकजुट करता है. हम सभी को मिलकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना है.” यह तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का संदेश दे रही है, बल्कि लोगों को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित भी कर रही है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
समृद्ध भारत के लिए तकनीकी और औद्योगिक आत्मनिर्भरता पर बल : प्रधानमंत्री
दीपावली पर नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आएंगे : प्रधानमंत्री
लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करतेˈ वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब
1 लाख करोड़ की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू, लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान
रामेश सिप्पी ने 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर साझा की अनकही बातें