नोएडा, 21 अप्रैल . नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में सोमवार सुबह को एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा एसजेएम अस्पताल के पास एनएच-24 पर हुआ, जब पति-पत्नी मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार निवासी चोटपुर, बहलोलपुर थाना सेक्टर 63, अपनी पत्नी मोनिका उर्फ मोनी (उम्र 22 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से मंदिर में पूजा कर घर लौट रहे थे. जैसे ही वे एसजेएम अस्पताल के पास पहुंचे, तभी एक कार (नंबर यूपी 14 एफसी 3702) ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनुज को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक मोनिका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी भिजवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है. घटना के बाद कुछ समय के लिए नोएडा और गाजियाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया. हादसे के कारण एनएच-24 पर ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस और यातायात कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य कराया. फिलहाल, परिजन थाने में मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि कार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. आरोप यह भी है कि इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर रास्ते को जाम करने की बात की है. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया हुआ है.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
तेजी से पूरा हो रहा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई में स्टेशन निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
वानखेड़े में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बनाया नया रिकॉर्ड: धवन, कोहली और धोनी को पछाड़ा
भारत में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 94.5 करोड़ हुई
पत्नी के फोन पर मिस्डकॉल करना युवक को पड़ा महंगा, गुस्सैल पति को पत्नी ने ऐसे सिखाया सबक ι
ममता बनर्जी के शासन में हिंदुओं पर जुल्म की सभी हदें पार : डॉ. कृष्ण मिड्डा