Next Story
Newszop

कुलदीप यादव के खेलने से अहम देश का जीतना है : कपिल पांडेय

Send Push

कानपुर, 16 जुलाई . इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों के लिए गई भारतीय टीम में कुलदीप यादव शामिल हैं. शुरुआती 3 टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने कहा है कि कुलदीप के खेलने से ज्यादा अहम भारत का जीतना है.

से बात करते हुए कपिल पांडेय ने कहा कि कुलदीप का खेलना इतना अहम नहीं है, जितना देश का जीतना. टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शुरुआत में सोचा गया था कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. लेकिन, तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट निकाला. इसलिए उन्हें अभी तक मौका नहीं मिल सका है.

उन्होंने कहा कि कुलदीप श्रेष्ठ फॉर्म में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. मुझे लगता है कि बल्लेबाजी की वजह से कुलदीप को जगह नहीं मिल रही. लेकिन, अब तक सीरीज में बल्लेबाजों की वजह से टीम ने मैच गंवाए हैं. गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. आप जसप्रीत बुमराह या कुलदीप यादव से 100 रन की उम्मीद नहीं रख सकते.

कपिल पांडेय ने कहा कि उनकी कुलदीप से बातचीत हुई है. उन्हें फिट रहने और जब भी मौका मिलता है, खेलने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी है. कुलदीप इस समय देश के सर्वोत्तम स्पिनर हैं.

कुलदीप यादव की गिनती इस समय न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के श्रेष्ठ स्पिनर्स में होती है. हर फॉर्मेट में उन्होंने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें टेस्ट खेलने का मौका बहुत कम मिला है. कुलदीप ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 56 विकेट लिए हैं.

कुलदीप यादव ने हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया है. लेकिन, बतौर स्पिनर और बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है.

पीएके/एबीएम

The post कुलदीप यादव के खेलने से अहम देश का जीतना है : कपिल पांडेय first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now