Next Story
Newszop

सबा खान ने अपनी भाभी करीना को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Send Push

Mumbai , 21 सितंबर . Bollywood Actress करीना कपूर Sunday को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर उनकी ननद सबा पटौदी ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी. इस पोस्ट में उन्होंने बेबो के लिए एक खास संदेश लिखा है.

सबा खान ने पोस्त के साथ करीना और अपनी कई अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

सबा खान पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बेबो, तुम्हारे साथ बिताए हर लम्हे मेरे लिए बेहद खास हैं… हमारी प्यारी सेल्फी, मेरे द्वारा खींची गई तस्वीरें, भाई या मां के साथ तुम्हारे खूबसूरत पल, बच्चों के साथ बिताया समय और परिवार के साथ बिताए खास पल—ईद, दिवाली, जन्मदिन या कोई और त्योहार. तुम हर चीज को खास बना देती हो.”

उन्होंने आगे करीना की तारीफ करते हुए लिखा, “तुम खुद इतनी चमकदार हो कि तुम्हें किसी साड़ी की चमक की ज़रूरत नहीं है. मुझे तुम पर बहुत गर्व है, तुम वाकई कमाल हो! जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. जल्दी ही मुलाकात होगी. ढेर सारा प्यार!”

इस पोस्ट में सबा खान ने करीना कपूर के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें से एक करीना की शादी से पहले की है. इसमें सैफ, करीना और सबा साथ खड़े दिख रहे हैं. एक तस्वीर में करीना के ससुर मंसूर अली पटौदी खान भी दिख रहे हैं. एक फोटो में सबा करीना का इंटरव्यू भी लेती दिखाई दे रही हैं.

करीना ने ‘रिफ्यूजी’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘जब वी मेट’, और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. उन्होंने सैफ अली खान को शादी से पहले करीब 5 साल तक डेट किया था. दोनों की शादी 16 अक्टूबर 2012 को Mumbai में एक निजी समारोह में हुई थी. इस कपल के दो प्यारे बेटे हैं, जेह और तैमूर.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘दायरा’ में दिखाई देंगी. मेघना गुलजार इसकी निर्देशक हैं. इस फिल्म में करीना के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे.

जेपी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now