प्रयागराज, 2 नवंबर . देवउठनी एकादशी Sunday को भी देश के कई राज्यों में मनाई जा रही है. एकादशी का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर शुरू हुआ था और समापन 2 नवंबर को सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर हुआ.
उदया तिथि के हिसाब से Sunday को भी एकादशी के शुभ पर्व को मनाया जा रहा है. प्रयागराज, सोलापुर और Odisha के पुरी में भक्त ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर अपने आराध्य भगवान विष्णु का पूजन कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना घाट पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और पवित्र होकर मां तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न करा रहे हैं. Saturday को भी प्रयागराज में मां तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह किया गया था, और आज एकादशी मनाने वाले श्रद्धालु भी तुलसी शालिग्राम विवाह करा रहे हैं.
प्रयागराज के घाट पर मौजूद एक पुजारी ने से बातचीत में कहा, “यमुना घाट पर भारी भीड़ Sunday के पवित्र स्नान के कारण है, ऐसा माना जाता है कि इससे आशीर्वाद मिलता है और कार्तिक माह का पूरा पुण्य प्राप्त होता है. Sunday को यमुना स्नान करने का महत्व ज्यादा है.”
घाट पर मौजूद श्रद्धालु ने बताया कि आज एकादशी तिथि जारी है, इसलिए व्रत और पवित्र स्नान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम शांति, समृद्धि और सभी के कल्याण की प्रार्थना करते हैं, राष्ट्र की प्रगति और सनातन धर्म की शाश्वत रक्षा की कामना करते हैं.”
वहीं Maharashtra के सोलापुर में कार्तिक एकादशी का महत्व बहुत ज्यादा है. सुबह की शुरुआत के साथ ही लाखों श्रद्धालु पवित्र चंद्रभागा नदी में स्नान कर रहे हैं और पंढरपुर मंदिर में भगवान विट्ठल और माता रुक्मिणी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आज के दिन पंढरपुर मंदिर में विशेष आयोजन होता है और रात भर चंद्रभागा नदी के तट पर भजन कीर्तन होता है. आज पूरे दिन मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खुले रहेंगे.
Odisha के पुरी में भी एकादशी के साथ पंचुका महोत्सव का आगाज हो चुका है. पांच दिन तक चलने वाले इस पर्व को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है. भक्त पवित्र नदी में स्नान कर जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. माना जाता है कि अमावस्या तक पांच दिन तक लगातार स्नान करने से सारे पापों का नाश होता है. पंचुका महोत्सव चांद की स्थिति के आधार पर मनाया जाता है और कई बार सिर्फ चार दिन का भी होता है.
–
पीएस/एएस
You may also like

PM Kisan Yojana: इन तीन कारणों से अटक सकती है योजना की 21वीं किस्त, जान लें आप

पेट फाड़ा, आंते बाहर, उंगलियां' तक काट डालीं… कानपुर में 22 साल के लॉ स्टूडेंट पर चापड़ से हमला

Bihar Elections 2025: पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे लालू, कहा-14 नवंबर को बिहार में बदल जाएगी सरकार, तेजस्वी होंगे सीएम

बच्ची के मजेदार प्रैंक पर रिएक्शन ने जीते दिल

Traffic Advisory: कोलकाता के इन रास्तों से आज संभलकर गुजरें, लग सकता है ट्रैफिक जाम, SIR के विरोध में ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च




