मुंबई, 6 जुलाई . शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के एक साथ आने पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि दोनों के साथ आने से महा विकास अघाड़ी को ही नुकसान होगा.
संजय निरुपम ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि मुस्लिम समाज दोनों भाइयों के साथ आने से खुश नहीं है. राज ठाकरे को मुस्लिम समाज के लोग पसंद नहीं करते हैं. उनकी ऐसी छवि से उद्धव ठाकरे को ही नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों के साथ आने से महा विकास अघाड़ी नए रूप में सामने आ रही है, लेकिन यह गठबंधन फायदे से ज्यादा नुकसान ही देगा. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की नीतियां अलग रही हैं. दोनों का अपना वोट बैंक हैं. जो लोग उद्धव को पसंद करते हैं, वे राज ठाकरे को पसंद नहीं करते हैं. जो लोग राज ठाकरे को पसंद करते हैं, वे उद्धव ठाकरे को पसंद नहीं करते हैं.
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर 9 जुलाई को ‘इंडिया’ ब्लॉक की ओर से चक्का जाम की घोषणा पर शिवसेना नेता ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं तो विपक्ष अपनी जमीन बनाने के लिए कुछ न कुछ तो करेगा, जिससे वह दिखाई दे. वोटर लिस्ट रिवीजन जरूरी है. बिहार में लगभग डेढ़ से दो करोड़ लोग बाहर से आकर बसे हुए हैं जिसमें अधिकतर संख्या बांग्लादेशियों की है. यहां अवैध रूप से बसे लोगों के दम पर विपक्ष वोट बैंक की राजनीति करना चाहता है. वोटर लिस्ट के रिवीजन में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि केवल मूल भारतीय नागरिकों के नाम ही शामिल हों. जो लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर लिस्ट में है. उन्हें बाहर कर कार्रवाई की जानी चाहिए. सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं आवश्यक दस्तावेजों की चैकिंग भी होनी चाहिए.
उन्होंने इंडी अलायंस के चक्का जाम की घोषणा को राजनीति स्टंट करार दिया है. शिवसेना नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई और स्टंट देखने को मिलेंगे. विपक्ष जनता को प्रभावित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाएगा. ये सब चुनावी रणनीति का हिस्सा है.
भाजपा को लेकर उद्धव ठाकरे के बयान पर शिवसेना नेता ने कहा कि किसी पार्टी के ध्वज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. हर पार्टी का अपना विचार, एजेंडा और झंडा होता है, जिसका सम्मान होना चाहिए. यदि हम लोकतांत्रिक परंपराओं को सभ्य और पवित्र बनाए रखना चाहते हैं, तो एक-दूसरे के प्रतीकों और विचारों का आदर करना जरूरी है. राजनीति में मर्यादा और शालीनता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.
‘जय गुजरात’ बोलने पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की विपक्ष की ओर से आलोचना किए जाने पर शिवसेना नेता ने कहा कि ‘जय गुजरात’ कहकर हमारे नेता ने कोई अपराध नहीं किया है. जिस तरह से विपक्षी दलों की ओर से एकनाथ शिंदे को टारगेट किया जा रहा है वह गलत है. शिंदे ने उद्धव ठाकरे से जुड़ा एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह ‘जय गुजरात’ बोलते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को सवाल करना है तो उद्धव ठाकरे से भी करना चाहिए. राजनीति में स्तर बनाए रखना बेहद जरूरी है.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
एक कार हादसे के बाद अपनी ज़िंदगी में 12 साल पीछे चला गया यह शख़्स
राजनीति में फैसले अपने-पराये के आधार पर नहीं होते: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर
डीपीएल के पिछले सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे, इस बार उम्मीदें और भी बड़ी : रोहन जेटली
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात