पटना, 11 जुलाई . बिहार में ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना’ के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1,100 रुपए पेंशन मिलेगी. State government के इस निर्णय को भाजपा के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से बिहार के लोग काफी खुश हैं.
भाजपा के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Friday को से बातचीत में कहा, “Chief Minister नीतीश कुमार का यह ऐतिहासिक फैसला है. उनके नेतृत्व में आज बिहार की जनता को सामाजिक सुरक्षा का तोहफा दिया गया है. इस फैसले को लेकर बिहार के लोगों में खुशी का माहौल है. सामाजिक सुरक्षा होने से बिहार आगे बढ़ेगा. समाज की अंतिम पंक्ति के लोग भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे. इससे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का सपना पूरा होगा.”
बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने 21 जून को ऐलान किया था कि ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना’ के तहत सभी बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1,100 रुपए पेंशन मिलेगी. इस निर्णय के तहत Friday को 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपए की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए भेजी गई.
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि Friday को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दी गई है, जिसका लाभ राज्य की एक बड़ी आबादी को मिलेगा. समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं ताकि सभी एक सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें.
–
एफएम/
The post बिहार में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़कर हुई 1,100 रुपए, दिलीप जायसवाल ने बताया ऐतिहासिक कदम first appeared on indias news.
You may also like
PPF खाता खोलना हुआ बेहद आसान! बिना फॉर्म और झंझट सिर्फ आधार से ऐसे खुलता है खाता
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग '
चौंकाने वाली तेजी! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ा उछाल, अभी देखें अपना शहर
रेडक्रास ने मानव श्रंखला बनाकर दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया
अपहरण और फिरौती के मामले में 25 वर्षों से चल रहा था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार