Mumbai , 29 सितंबर . Bollywood के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी और Actor अहान पांडे हाल ही में शिलॉन्ग की सैर पर गए. इस खास मौके की तस्वीरें मोहित सूरी ने Monday को अपने social media पर अहान के साथ कुछ शानदार तस्वीरें साझा कीं.
इन तस्वीरों में दोनों एक क्लब के सामने स्टाइलिश अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ मोहित ने एक भावुक और प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अहान की मेहनत और सफलता की जमकर तारीफ की.
मोहित ने अपने कैप्शन में लिखा, “मैंने तुम्हें पहली बार स्टेज पर ‘कृष के’ के किरदार में थोड़ा घबराते और अजीब तरीके से परफॉर्म करते देखा था, और आज तुम एक स्टार बनकर लोगों से घिरे हो. मुझे तुम पर बहुत गर्व है, अहान पांडे!”
उन्होंने शिलॉन्ग और जैफ को भी धन्यवाद दिया, जिनके प्रयासों से यह जश्न संभव हो पाया. मोहित ने आगे लिखा, “जैसा हमने वादा किया था, हम यहां तुम्हारी सफलता का उत्सव मनाने आए हैं.”
मोहित सूरी, जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उनकी इन तस्वीरों को फैंस खूब सराह रहे हैं. फैंस अहान की तारीफ कर रहे हैं और उनकी आने वाली शोज और फिल्मों के बारे में जानने को उत्सुक हैं.
बता दें कि अहान पांडे ने मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से Bollywood डेब्यू किया था. फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद काफी कमाई की थी. अब इसे ओटीटी में रिलीज किया जा चुका है.
फिल्म की कहानी दो ऐसे युवा कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने टूटे दिलों के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहते हैं. कृष कपूर (अहान पांडे), एक होनहार संगीतकार है जो अपने जज्बातों को सुरों और गीतों के जरिए दुनिया तक पहुंचाना चाहता है, जबकि वाणी बत्रा (अनीत पड्डा), एक लेखिका है जो कविताओं में अपने दर्द को शब्दों में ढालती है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
पंजाब-हरियाणा में विजयादशमी का उत्साह, जगह-जगह रावण दहन
राजस्थान: जयपुर के कई इलाकों में बारिश, शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी
Chanakya Niti: पति को भिखारी से राजा` बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य
किसी के चेहरे की कॉपी करके आपत्तिजनक वीडियो बनाने का चलन, क्या इस क़ानून के ज़रिए किया जा सकता है बचाव
मर्द रात को दूध में मिलाकर खाएं` ये चीज बढ़ जाएगी शारीरिक शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव