नोएडा, 9 अक्टूबर . राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ही समय पहले थार गाड़ी से टक्कर की घटनाओं से चर्चाओं में आया नोएडा अब एक और ऐसी ही वारदात से दहल उठा है. इस बार एक लैंड रोवर डिफेंडर ने बेकाबू होकर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के गुलशन मॉल तिराहे की है. हादसे में 5 चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के जनहानि होने की खबर नहीं मिली है.
Police के अनुसार, डिफेंडर कार नंबर (यूपी 16 ईएन 1111) चला रहा व्यक्ति सुनीत पुत्र कर्म सिंह थाना सेक्टर-39 का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि गुलशन मॉल तिराहे पर पहुंचते ही डिफेंडर अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़ी गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कारों के बंपर और दरवाजे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मोटरसाइकिल दूर जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत Police को सूचना दी, जिसके बाद थाना एक्सप्रेस-वे की Police टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
Police ने कार चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया और मौके से ही वाहन को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद आसपास के cctv फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि चालक नशे में था या रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा.
Police अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जरूरी विधिक कार्यवाही की जा रही है और वाहन की स्पीड, ब्रेक सिस्टम व अन्य तकनीकी जांच के लिए उसे फॉरेंसिक टीम को भेजा जा सकता है.
गौरतलब है कि नोएडा में बीते कुछ महीनों में महंगी और तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसे लगातार बढ़े हैं. इससे पहले एक थार वाहन की टक्कर ने भी सुर्खियां बटोरी थीं.
–
पीकेटी/डीसीएच
You may also like
महात्मा गांधी को नोबेल शांति पुरस्कार क्यों नहीं मिला? पांच बार नामांकन, फिर भी रह गए वंचित!
प्रभास की नई फिल्म 'फौजी' का रिलीज़ डेट हुआ तय
यदि आप ढूंढ रहे है सिर्फ 5 दिन` में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
तरनतारन उपचुनाव : मंदीप सिंह ने अरदास के साथ की चुनाव प्रचार की शुरुआत, कहा- जनता को दिलाएंगे इंसाफ
भारतीय परिवारों के पास मौजूद गोल्ड की वैल्यू बढ़कर 3.8 ट्रिलियन डॉलर हुई